आर्यन खान की वेब सीरीज की कास्टिंग शुरू, जल्द होगी शूटिंग
क्या है खबर?
ड्रग मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान अपने करियर की शुरुआत करने पर ध्यान दे रहे हैं।
काफी समय से चर्चा थी कि आर्यन एक वेब सीरीज बनाना चाहते हैं। वह लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे। हालांकि, ड्रग मामले में गिरफ्तारी ने उनके प्रोजेक्ट पर भी ब्रेक लगा दिया था।
अब उनके प्रोजेक्ट को लेकर नई खबर आई है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की कास्टिंग शुरू कर दी है।
लेखन-निर्देशन
इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
आर्यन की यह वेब सीरीज शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनेगी। आर्यन इसका निर्देशन करेंगे। इसकी स्क्रिप्ट भी आर्यन ने लिखी है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आर्यन ने यह सीरीज इमरान हाशमी की 'बार्ड ऑफ ब्लड' के सह-लेखक बिलाल सिद्दीकी के साथ लिखी है।
यह एक कॉमेडी शो होगा, जिसकी कहानी फिल्म इंडस्ट्री पर ही आधारित है।
आर्यन इस साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
तैयारी
वेब सीरीज के लिए ऑडिशन दे रहे कलाकार
रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है और कई कलाकार इसके लिए ऑडिशन दे रहे हैं।
चर्चा है कि 'जर्सी' के अभिनेता प्रिट कामनी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
प्रशंसक शाहरुख के बेटे को भी पर्दे पर देखने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन आर्यन की दिलचस्पी निर्देशन में है।
आर्यन ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है।
उनकी यह सीरीज प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने की चर्चा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2019 में आर्यन ने फिल्म 'द लायन किंग' में सिंबा के किरदार के लिए डबिंग करके सुर्खियां बटोरी थीं। इसी फिल्म में सिंबा के पिता मुफासा की डबिंग आर्यन के पिता शाहरुख ने की थी।
ड्रग मामला
क्यों हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी?
पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में एक क्रूज पर चल रही पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन को उनके कुछ दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया था। उन्हें कुछ दिन बाद जमानत मिल गई थी।
इसके बाद मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई।
इस साल मई में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत न होने पर NCB ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।
इस दौरान शाहरुख के प्रशंसक लगातार उनके साथ खड़े थे।
सुहाना खान
आर्यन की बहन सुहाना खान कर रही हैं ऐक्टिंग डेब्यू
जहां आर्यन खान निर्देशक के रूप में अपने काम में व्यस्त हैं, वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना खान जल्द ही अभिनय में अपना डेब्यू करेंगी।
सुहाना जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
जोया की इस फिल्म में सुहाना के अलावा अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी नजर आएंगे।