
धर्मेंद्र ने सुनाई भावुक कर देने वाली कविता, अनुपम खेर ने साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने 18 जून को द्रिशा आचार्या के साथ सात फेरे लिए थे, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए।
शादी के फंक्शन से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इस बीच अब धर्मेंद्र का एक वीडियो चर्चा में है, जिसे अभिनेता अनुपम खेर ने शेयर किया है।
इस वीडियो में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राज बब्बर भी नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र
बहुत कहने पर धर्मेंद्र ये नज्म रिकॉर्ड करने को राजी हुए- अनुपम
अनुपम ने लिखा, 'हम जब बड़े हो जाते हैं। उम्र या रुतबे में तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की जहां हमने अपना बचपन गुजारा होता है। उस दिन करण की शादी में जल्दी पहुंचा तो धर्मेंद्र जी के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला। धर्मेंद्र जी अपनी लिखी हुई नज्म की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे। जो मेरे और राज बब्बर जी के दिलों की गहराई को छू रही थी। आप भी सुनिए।'
ट्विटर पोस्ट
यहां सुनिए कविता
हम जब बड़े हो जाते हैं।उम्र में या रुतबे में।तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की, जहाँ हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है। उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुँच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला।धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म… pic.twitter.com/truylYA6Yw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 27, 2023