
धनुष ने किया अपनी 51वीं फिल्म का ऐलान, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता धनुष ने गुरुवार (27 जुलाई) को अपनी नई पैन इंडिया फिल्म 'D51' का ऐलान कर दिया है। फिलहाल फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं किया गया है।
'D51' का निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेखर कम्मुला द्वारा किया जाएगा।
इस फिल्म के जरिए शेखर और धनुष पहली बार साथ काम करने के लिए तैयार है।
सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव 'D51' के निर्माता हैं।
धनुष
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
धनुष की 'D51' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। 'D51' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है।
धनुष की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह बहुत जल्द तमिल फिल्म 'कैप्टन मिलर' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
इसके अलावा धनुष निर्देशक आनंद एल राय की 'तेरे इश्क में' में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
DHANUSH TO STAR IN PAN-INDIA FILM… SEKHAR KAMMULA DIRECTS… #NationalAward winners #Dhanush and director #SekharKammula team up for the first time… The PAN-#India film was announced on the birth anniversary of producer-distributor-exhibitor Narayan Das K Narang.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2023
The film - not… pic.twitter.com/1ShUW8CQJ8