अक्षय कुमार ने खराब प्रदर्शन के बाद भी 'मिशन रानीगंज' को बताया करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय कुमार फिल्म 'मिशन रानींगज' के साथ एक बार फिर पर्दे पर सच्ची कहानी लेकर आए हैं।
फिल्म में अभिनेता के अभिनय को सराहा जा रहा है, लेकिन यह सिनेमाघरों तक दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं हो रही है।
ऐसे में यह बॉक्स ऑफिस पर भी उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतरी है, लेकिन फिर भी अक्षय इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानते हैं।
अभिनेता ने कहा कि उन्होंने 100-150 फिल्में की हैं और ये सबसे खास है।
बयान
फिल्म पर अक्षय को है गर्व
इंडिया टुडे से बातचीत में अक्षय ने कहा कि 'मिशन रानीगंज' का कारोबार अच्छा नहीं हो रहा है, लेकिन उन्हें इस पर बहुत गर्व है।
उन्होंने कहा, "मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मैंने 100-150 फिल्में की हैं और 'मिशन रानीगंज' मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। यह एक बड़ा बयान है क्योंकि मैं एक ऐसी फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं, जिसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।"
अक्षय चाहते हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखें।
बयान
सच्ची कहानी पर्दे पर लाने का जोखिम उठाते हैं अक्षय
अक्षय का कहना है कि वह इस तरह की सच्ची कहानियों को पर्दे पर लाने का जोखिम उठाते हैं। वह सुरक्षित रास्ता अपना सकते हैं, लेकिन 'पैडमैन', 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्में उन्हें संतुष्टि देती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं आसानी से राउडी राठौड़ या सिंह इज किंग बना सकता हूं और 3 गुना पैसा कमा सकता हूं, लेकिन मैं इस तरह की फिल्में बनाकर खुश हूं।"
हालांकि, अभिनेता का कहना है कि वह दोनों तरह की फिल्में बनाएंगे ताकि सब संतुलित रहे।
वजह
...इसलिए करते हैं सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में
इस दौरान अक्षय ने अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक संदेश देने के बारे में भी बात की।
उन्होंने बताया कि पहले उनके पास फिल्में बनाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्हें जो भी फिल्म मिलती, वह उसे कर लेते थे।
अब अपनी कंपनी शुरू करने के बाद से वह ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो समाज को संदेश दे सके।
हालांकि, अक्षय ने बताया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'वेलकम 3' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनेंगे।
विस्तार
अभिनेता आगे भी जारी रखेंगे ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाना
अक्षय ने बताया कि वह जानबूझकर उन विषय पर फिल्में बनाने हैं, जिसकी समस्या भारत में है। उनका कहना है कि वह एक ऐसी जगह पर हैं, जहां से कुछ बदलाव लाया जा सकता है तो वह ये करेंगे।
अभिनेता ने बताया कि बहुत से लोगों ने उनके यौन शिक्षा सहित कई मुद्दों पर फिल्मों बनाने पर सवाल उठाए, लेकिन वह ऐसी फिल्में बनाते रहेंगे। कभी ऐसी फिल्में चल जाती हैं तो कभी नहीं चलती, लेकिन वह इससे खुश हैं।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म बनाने की प्रक्रिया का वीडिया साझा कर की तारीफ
One word, 'fortunate', is what I felt while playing Gill Saab's character.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 10, 2023
Book Tickets Now: https://t.co/6yFXIXtrvX
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj IN CINEMAS NOW. pic.twitter.com/DUT5sWhq0t
कहानी
क्या है 'मिशन रानीगंज' की कहानी?
टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिशन रानीगंज' में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आई हैं।
इसकी कहानी 1989 में रानीगंज में हुए कोयला खदान हादसे पर आधारित है, जिसमें 65 मजदूर फंस गए थे।
फिल्म में अक्षय ने इंजीनियर जसवंत गिल की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला था।
6 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 4 दिन में अभी तक महज 14.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय अब टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज होगी।
अक्षय की कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' भी कतार में हैं।
इसके अलावा वह सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं।
हाल ही में अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' का भी ऐलान हुआ है, जो अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोल