अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'बड़े मियां छोटे मियां' का पहला दृश्य आया सामने
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं।
गुरुवार को निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग से एक BTS (बिहाइंड द सीन्स) दृश्य साझा किया।
जैकी भगनानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बंदूकें...टैंक...विस्फोट...कबूम। आप लोगों से सिनेमाघरों में मिलते हैं।'
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, जो खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।
अक्षय
रीमेक नहीं है फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' का पहला शेड्यूल हाल ही में भारत में पूरा हुआ। वर्तमान में इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल स्कॉटलैंड में शूट हो रहा है।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा किया गया है।
बता दें, अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 1998 में रिलीज हुई थी। हालांकि, वाशु भगनानी की यह फिल्म रीमेक नहीं है।