दिल्ली के बिजनेसमैन ने लगाया राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर धोखाधड़ी का आरोप
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा पहले से ही जेल में बंद हैं, वहीं, दूसरी तरफ शिल्पा के साथ उनकी शादी टूटने की भी चर्चा हो रही है और अब उनपर एक बिजनेसमैन ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दोनों पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली के एक बिजसनमैन ने दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलावा कुछ और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपयों की ठगी की गई है और उन रुपयों का फिर गलत इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में कोर्ट ने FIR दर्ज करने का अनुरोध करने वाले बिजनसमैन की याचिका पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
बिजनेसमैन ने लगाए ये आरोप
बिजनेसमैन विशाल गोयल ने दायर की याचिका में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 2018 में मुंबई की एक कंपनी में उससे लाखों रुपये इन्वेस्ट करवाए और उसके साथ धोखाधड़ी की। निवेश करने के बावजूद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला और कंपनी के शेयर की कीमत गिर गई। शिकायत में कहा गया है कि इन आरोपियों ने जानबूझकर शिकायतकर्ता को 41,33,782 रुपये का निवेश करवाया और इस रकम का निजी फायदों के अलावा अवैध कामों में इस्तेमाल किया गया।
शिल्पा पर पहले भी लगा था धोखाधड़ी का आरोप
शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ लखनऊ में एक मामला दर्ज किया गया है। एक महिला ने जून में दोनों पर केस किया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं। इसमें कहा गया कि दोनों ने ऑयसिस स्लिमिंग स्किल सैलून एंड स्पा नाम से एक कंपनी खोली। इस कंपनी की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर शिल्पा और उनकी मां सुनंदा ने करोड़ों रुपये वसूले, लेकिन कोई फ्रैंचाइजी नहीं मिली।
19 जुलाई को हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी
राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा अगर पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है। पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।