
रणबीर कपूर की इस हिट फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण थीं पहली पसंद, फिर क्या हुआ?
क्या है खबर?
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकस्टार' हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर थे।
यह फिल्म 11 नवंबर, 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला।
इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में रणबीर की जोड़ी पहली बार नरगिस फाखरी के साथ बनी थी, लेकिन क्या जानते हैं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कल्ट क्लासिक फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए इम्तियाज की पहली पसंद थीं।
जोड़ी
... आखिर क्यों चौथी बार साथ नहीं आए दीपिका और रणबीर?
दीपिका और रणबीर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने अब तक 'बचना ऐ हसीनों' (2008), 'ये जवानी है दीवानी' (2013) और 'तमाशा' (2015) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
यह जोड़ी चौथी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए साथ आने वाली थी, लेकिन आखिरी समय में बात नहीं पाई और बाद में यह फिल्म नरगिस की झोली में गिरी।
इस बात का खुलासा खुद इम्तियाज ने अपने ब्लॉग में किया था।
खुलासा
इम्तियाज ने बताया था कारण
इम्तियाज फिल्म 'रॉकस्टार' में दीपिका और रणबीर की जोड़ी दर्शकों के सामने पेश करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
निर्देशक ने खुलासा किया कि वह फिल्म का प्रस्ताव दीपिका के पास लेकर आए थे और वह इसे करने के लिए राजी भी हो गईं।
उन्होंने बताया था कि उस वक्त दीपिका के पास कोई फिल्म नहीं थीं, लेकिन 'रॉकस्टार' को बनने में समय लग गया और बाद में वह व्यस्त हो गईं, जिसके चलते उन्होंने इससे किनारा कर लिया।
फिल्म
ZEE5 पर देखें 'रॉकस्टार'
'रॉकस्टार' की बात करें तो इस फिल्म की कहानी भी इम्तियाज ने लिखी थी। इसमें अदिति राव हैदरी, जयदीप अहलावत,पीयूष मिश्रा, पीयूष मिश्रा, कुमुद मिश्रा और शम्मी कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी।
60 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'रॉकस्टार' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 108.71 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
'रॉकस्टार' को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।