Page Loader
दीपिका पादुकोण ने पहनी 1 लाख रुपये की ड्रेस, तस्वीरें हो रहीं वायरल 
दीपिका पादुकोण ने पहनी 1 लाख रुपये की ड्रेस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण ने पहनी 1 लाख रुपये की ड्रेस, तस्वीरें हो रहीं वायरल 

Jun 20, 2024
01:32 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण जल्द मां बनने वाली हैं। इन दिनों वह अपनी निजी जिंदगी के अलावा पेशेवर जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। बीते दिन दीपिका अपनी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया। दरअसल, इस कार्यक्रम में दीपिका ने काले रंग की खूब एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था। आइए आपको दीपिका की इस ड्रेस की कीमत बताते हैं।

दीपिका

दीपिका ने साझा की तस्वीरें

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की इस ड्रेस की कीमत 1 लाख रुपये है। उन्होंने इस ड्रेस में हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिस पर प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'ठीक है... बहुत हो गया... अब मुझे भूख लगी है।' बता दें कि दीपिका 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें