Page Loader
25 जनवरी को नहीं आएगी दीपिका की फिल्म 'गहराइयां', सामने आई नई रिलीज डेट
तय तारीख पर नहीं आएगी दीपिका की फिल्म ‘गहराइयां’

25 जनवरी को नहीं आएगी दीपिका की फिल्म 'गहराइयां', सामने आई नई रिलीज डेट

Jan 05, 2022
02:58 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण जहां आज अपने जन्मदिन को लेकर चर्चा में हैं, वहीं वह अपनी फिल्म 'गहराइयां' को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं। एक तरफ कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघरों में रिलीज होने वालीं फिल्मों की रिलीज को आगे बढ़ाया जा रहा है, वहीं, दीपिका की फिल्म 'गहराइयां' OTT पर आ रही है, बावजूद इसके इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब बेशक इस खबर से दीपिका के फैंस मायूस हो जाएंगे। आइए जानते हैं कब आएगी फिल्म।

ऐलान

11 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

'गहराइयां' 25 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। प्राइम ने दीपिका के जन्मदिन पर फिल्म से उनके नए पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिन्हें दीपिका ने भी शेयर किया है। इनके साथ यह जानकारी दी गई है कि 'गहराइयां' 11 फरवरी को रिलीज होगी। मतलब यह कि इस महीने फिल्म की राह देख रहे दर्शकों के लिए कुछ दिन का इंतजार और बढ़ गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

स्टारकास्ट

फिल्म में अनन्या, सिद्धांत और धैर्य भी आएंगे नजर

इस फिल्म में अनन्या पांडे सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा भी नजर आएंगे। ये सभी कलाकार फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पहली बार ये सभी सितारे साथ काम कर रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा हैं। फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। इसमें, दीपिका, अनन्या की बड़ी बहन बनी हैं। फिल्म में दीपिका ना सिर्फ सिद्धार्थ, बल्कि धैर्य के साथ भी इश्क फरमाती दिखेंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

करण जौहर इससे पहले 'शेरशाह' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर चुके हैं। इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा थे, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला था। अब 'गहराइयां' प्राइम वीडियो के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। करण को इससे भी खासी उम्मीदें हैं।

बयान

फिल्म को लेकर क्या बोले निर्देशक?

निर्देशक शकुन बत्रा ने कहा, "गहराइयां मेरे लिए मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों का एक सफर है और आधुनिक रिश्तों का एक आइना है। यह दिखाती है कि हम भावनाओं और अहसासों के चक्रव्यूह से कैसे गुजरते हैं और हमारा हर कदम, हर फैसला हमारी व आसपास के लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है?" उन्होंने कहा, "अपनी अद्भुत टीम, धर्मा प्रोडक्शंस, प्रतिभाशाली कास्ट, क्रू और अब अमेजन प्राइम वीडियो के साथ यह यात्रा करते हुए मैं बेहद खुश हूं।"

फिल्में

इन फिल्मों में भी दिखाई देंगी दीपिका

दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में दिखेंगी। वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रही हैं। दीपिका हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं। वह काफी समय से साउथ के मशहूर निर्देशक नाग अश्विन की अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और अमिताभ नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म का नाम 'प्रोजेक्ट K' रखा गया है।