'सिंघम अगेन' से दीपिका पादुकोण का लुक जारी, मिलिए कॉप यूनिवर्स की बाकी महिला कलाकारों से
फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्मों से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है तो उनकी कॉप यूनिवर्स में शामिल फिल्मों को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। अब पिछले कुछ समय से रोहित अपनी अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिससे वह बॉक्स ऑफिस पर तहलक मचाने के लिए तैयार हैं। आइए आपको रोहित के इस यूनिवर्स में शामिल महिला कलाकारों के बारे में बताते हैं।
कब हुई कॉप यूनिवर्स की शुरुआत?
कॉप यूनिवर्स की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। इसके बाद 2014 में आई 'सिंघम रिटर्न्स', 2018 में आई 'सिंबा' और 2021 में आई 'सूर्यवंशी' इसका हिस्सा बनी। अब 'सिंघम अगेन' और 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ इस यूनिवर्स का विस्तार होगा।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं। हाल ही में दीपिका की पहली झलक भी सामने आई है, जिसमें वह लेडी सिंघम के अवतार में बेहतरीन लग रही हैं। रोहित ने अभिनेत्री के लुक को साझा करते हुए लिखा, 'नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी...मिलिए हमारे कॉप यूनिवर्स की सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी से।' यह पहली बार है जब दीपिका पर्दे पर पुलिस के किरदार में दिखेंगी।
यहां देखिए दीपिका की पहली झलक
करीना कपूर
करीना कपूर 2014 से रोहित के इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं। अभिनेत्री अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अवनि का किरदार निभाया था। अब करीना 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं और बीतों दिनों उन्होंने शूटिंग करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की थी। इस तस्वीर में करीना के आगे एक कार में ब्लास्ट होता नजर आ रहा था। कहा जा रहा है कि करीना अपनी अवनि वाली भूमिका को दोहराने वाली हैं।
शिल्पा शेट्टी
रोहित अब OTT पर भी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं और जल्द ही वेब सीरीज 'द इंडिया फोर्स' लेकर आएंगे, जिसकी शूटिंग पिछले काफी समय से चल रही है। भारतीय पुलिस बल पर आधारित इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी पुलिस अफसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली इस सीरीज के 8 दिसंबर को रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है।
कैटरीना कैफ
रोहित 2021 में अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' लेकर आए थे, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में शामिल थे। फिल्म मुंबई पर आतंकवादी हमले के मंडराते हुए खतरे को दिखाती है, जिसमें अक्षय ATS प्रमुख सूर्यवंशी के किरदार में थे और कैटरीना उनकी पत्नी की भूमिका में थीं। फिल्म में कैटरीना को पसंद किया गया तो बॉक्स ऑफिस पर भी इसने शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
सारा अली खान
2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' में सारा अली खान ने शगुन का किरदार निभाया था, जिसे सिंबा (रणवीर सिंह) से प्यार हो जाता है। सिंबा एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है, जो एक प्रभावशाली तस्कर दुर्वा के लिए काम करता है। हालांकि, बाद में दुर्वा के भाई द्वारा एक महिला के साथ गलत हरकत करने के बाद वह उनसे बदला लेने की ठान लेता है, जिसमें शगुन भी उसकी मदद करती है। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉप यूनिवर्स की तरह ही यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स है, जिसकी भी 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' शामिल हैं। इनके अलावा 'वॉर 2' और 'टाइगर वर्सेज पठान' जल्द आने वाली हैं।