ऑस्कर 2023: दीपिका पादुकोण के नए टैटू ने खींचा ध्यान, जानिए क्या है इसका मतलब
ऑस्कर 2023 में भारत का परचम शान से लहराया है। जहां एक ओर भारत की 2 फिल्में 'RRR' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने विजेता लिस्ट में बाजी मारी, वहीं दीपिका पादुकोण ने भारत की तरफ से ऑस्कर में प्रेजेंटर की भूमिका अदा की। अभिनेत्री की स्पीच समेत ऑस्कर लुक खूब चर्चा में रहा। इसके अलावा अब दीपिका का नया टैटू भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। क्या आप जानते हैं दीपिका के नए टैटू का मतलब क्या है?
ये है दीपिका के टैटू का मतलब
दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपना नया टैटू '82°E' फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने इस बार अपना नया टैटू गर्दन पर नहीं, बल्कि कान के पीछे बनाया है, जो बेहद खास है। दरअसल, फिल्मों के अलावा दीपिका अपना ब्यूटी ब्रांड भी चलाती है। उन्होंने हाल ही में अपने स्किन केयर प्रोडक्ट की शुरुआत की है, जिसका नाम '82°E' है। दीपिका अब अभिनेत्री के अलावा बिजनेस वुमन भी हैं।