दीपिका पादुकोण ने किए वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन, बहन अनीशा ने दिया साथ
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण ने गुरुवार (14 दिसंबर) की रात रीब ढाई बहन-गोल्फर अनीशा पादुकोण और अपनी टीम के साथ तिरुपति पहुंचीं।
चढ़ाई के बाद दीपिका एक गेस्ट हाउस में ठहरीं और फिर शुक्रवार (15 दिसंबर) सुबह वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए।
दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनीशा के साथ मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में अभिनेत्री और उनकी बहन फुटपाथ पर नंगे पैर चलती दिखाई दे रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो देख लीजिए
#WATCH | Andhra Pradesh | Actor Deepika Padukone arrived at Tirumala this evening, to offer prayers to Lord Venkateswara. Her sister and professional golfer Anisha Padukone was also with her. pic.twitter.com/o1x6g9dLG5
— ANI (@ANI) December 14, 2023
दीपिका
'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं दीपिका
मौजूदा वक्त में दीपिका अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'फाइटर' अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
इसका का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'फाइटर' यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है।