दीपिका को 18 साल की उम्र में मिली थी ब्रेस्ट इम्प्लांट की सलाह, अभिनेत्री का खुलासा
आज के दौर में दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पर्दे पर राज करती हैं। एक के बाद एक उनकी कई फिल्में लाइन में लगी हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'गहराइयां' में देखा गया था। फिल्म ने भले ही निराश किया, लेकिन दीपिका का अभिनय अव्वल दर्जे का था। अब एक इंटरव्यू में दीपिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब वह मात्र 18 साल की थीं, तब उन्हें किसी ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की सलाह दी थी।
ब्रेस्ट इम्प्लांट के सजेशन को सबसे खराब सलाह मानती हैं दीपिका
फिल्मफेयर को दिए साक्षात्कार में दीपिका ने कहा कि उन्हें 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की सलाह मिली थी। वह इसे अपने जीवन का सबसे खराब सलाह मानती हैं। ये बात सभी जानते हैं कि दीपिका एक बोल्ड अभिनेत्री हैं और खुलकर अपनी बातें रखती हैं। जब दीपिका से पूछा गया उनको अब तक की सबसे अच्छी और सबसे खराब सलाह क्या मिली है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दीपिका ने इस सलाह को गंभीरता से नहीं लिया
दीपिका ने कहा, "मुझे अब तक की सबसे खराब सलाह ब्रेस्ट इम्प्लांट की मिली थी। मैं 18 साल की थी और मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि मेरे पास इसे गंभीरता से ना लेने की समझदारी कैसे आई।"
दीपिका को शाहरुख से मिली सबसे अच्छी सलाह
दीपिका को सबसे अच्छी सलाह शाहरुख खान से मिली। उन्होंने कहा, "शाहरुख ने मुझे बेस्ट एडवाइस दी थी और मैंने उनसे बहुत सीखा। मुझे बेशकीमती सलाह उन्हीं से मिली। उन्होंने कहा था कि सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ काम करो, जिनके साथ तुम्हें लगे कि अच्छा समय गुजार सकोगी। इसलिए क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे होते हैं, उस समय भी जिदंगी जी रहे होते हैं, कुछ अच्छी यादें संजो रहे होते हैं और एक अनुभव ले रहे होते हैं।"
इन फिल्मों में उपस्थिति दर्ज कराएंगी दीपिका
दीपिका के खाते से कई बड़ी फिल्में जुड़ी हैं। वह शाहरुख की फिल्म 'पठान' में अभिनय करती नजर आएंगी। 'पठान' के बाद दीपिका ने निर्देशक सिद्धार्थ की एक और फिल्म 'फाइटर' के लिए उनके साथ हाथ मिलाया है। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। वह 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी। यह 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की रीमेक होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दीपिका अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। पिछले साल आई क्रिकेट पर आधारित फिल्म '83' को उन्होंने को-प्रोड्यूस भी किया था। इससे पहले रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' की भी दीपिका को-प्रोड्यूसर थीं। वह अपनी नई हॉलीवुड फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रही हैं।