
दीपिका और अनन्या ने शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग की पूरी
क्या है खबर?
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण काफी समय से निर्देशक शकुन बत्रा की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अभी इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है।
फिल्म में उनके साथ चर्चित अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि दीपिका और अनन्या ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के सौजन्य से किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दीपिका ने सेट से शेयर की तस्वीरें
दीपिका ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म के निर्देशक शकुन, अनन्या और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दीपिका मस्ती के मूड में नजर आई हैं।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'प्यार, दोस्ती और यादें जीवन भर के लिए।'
शकुन की यह फिल्म रोमांटिक फिक्शन ड्रामा पर आधारित है, जिसमें दीपिका, सिद्धांत और अनन्या स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
भूमिका
अनन्या की बहन की भूमिका में दिखेंगी दीपिका
फिल्म की कहानी और टाइटल के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हाल में खबर सामने आई थी कि दीपिका फिल्म में फिटनेस ट्रेनर की भूमिका निभाएंगी।
धैर्य कारवा भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर के इर्दगिर्द घूमती है।
मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में दीपिका, अनन्या की बहन की भूमिका को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी।
कहानी
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में दीपिका सिद्धांत और धैर्य दोनों के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है।
इस फिल्म की कहानी में रोचक मोड़ तब आएगा, जब शादीशुदा दीपिका की नजदीकियां अपनी छोटी बहन के पार्टनर धैर्य के साथ बढ़ने लगती हैं।
फिल्म में रोमांस से लेकर इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा। शकुन इस फिल्म को एक अलग ही अंदाज में प्रस्तुत करेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी दीपिका
फिल्म '83' में दीपिका क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमा देव की भूमिका में नजर आएंगी। उनके पति रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं।
इसके अलावा दीपिका मधु मंटेना की फिल्म 'महाभारत' में द्रौपदी की भूमिका में नजर आ सकती हैं। दीपिका ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में भी नजर आएंगी।
वह अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक में भी अभिनय करती दिखेंगी।