Page Loader
अपनी तबियत को लेकर बोले फिल्म निर्माता डेविड धवन, कुछ सप्ताह पहले हुई थी एंजियोप्लास्टी 
डेविड धवन ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति पर बोले- अब सब ठीक है (तस्वीर: इंस्टा/@realdaviddhawan)

अपनी तबियत को लेकर बोले फिल्म निर्माता डेविड धवन, कुछ सप्ताह पहले हुई थी एंजियोप्लास्टी 

Apr 14, 2023
04:33 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन के पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। कुछ सप्ताह पहले HN रिलायंस अस्पताल में डेविड की एंजियोप्लास्टी हुई है। उनकी तबीयत ठीक है और वह घर पर आराम कर रहे हैं। अब डेविड ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, डेविड ने कहा, "मैं अब ठीक हूं। हां, कुछ हफ्ते पहले मेरी एंजियोप्लास्टी हुई थी न कि दिल की सर्जरी, लेकिन अब सब ठीक है। टचवुड।"

तबियत

पहले भी बिगड़ चुकी है तबियत 

गौरतलब है कि डेविड को एडवांस स्टेज की मधुमेह है, जिसकी वजह से इससे पहले कई बार उनकी तबियत बिगड़ चुकी है। पिछले साल जून में डेविड धवन को 7 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के चलते डेविड कि अचानक तबियत खराब हो गई थी। दूसरी ओर, पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही वरुण उस वक्त 'जुग-जुग जियो' का बीच में प्रमोशन छोड़कर उनके पास चले आए थे।