वरुण धवन के पिता डेविड धवन की हुई एंजियोप्लास्टी, जानिए अब कैसी है हालात
वरुण धवन के पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन का स्वास्थ्य पिछले 2 सालों से ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन अब पहले से कहीं बेहतर स्थिति में हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबित, कुछ सप्ताह पहले HN रिलायंस अस्पताल में धवन की एंजियोप्लास्टी हुई थी। फिलहाल, उनकी तबीयत ठीक है और वह घर पर आराम कर रहे हैं। फिल्म निर्माता का उनकी पत्नी लाली धवन और बेटे वरुण और रोहित द्वारा बहुत अच्छा ख्याल रखा जा रहा है।
पहले भी बिगड़ चुकी है तबियत
एक करीबी सूत्र ने कहा, "धवन बहुत सख्ती से क्या करें और क्या न करें का पालन कर रहे हैं, कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। श्रीमती लाली धवन, वरुण और रोहित उस चरण के दौरान बहुत चिंतित थे कि उनकी हृदय की समस्या शुरू हो गई, लेकिन अब सब कुछ ठीक है।" बता दें कि डेविड को एडवांस स्टेज की डायबिटीज है, जिसकी वजह से पहले भी कई बार उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है।