दादासाहेब फाल्के IFF अवॉर्ड्स 2022: रणवीर बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, 'शेरशाह' रही बेस्ट फिल्म
दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (DPIFF) 2022 की घोषणा रविवार रात मुंबई में की गई। एक शानदार कार्यक्रम में पुरस्कारों का ऐलान किया गया। रणवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ताज पहनाया गया है। वहीं, कैप्टन बिक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला है। बॉलीवुड के कई कलाकारों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। आइए अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट पर डालते हैं नजर।
रणवीर को '83' के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
भले ही रणवीर की स्पोर्ट्स ड्रामा '83' सिनेमाघरों में बंपर कमाई नहीं कर पाई, लेकिन अभिनेता ने अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का किरदार जिस प्रकार पर्दे पर निभाया; उसके लिए उनकी खूब वाहवाही हुई। इसी का परिणाम है कि उन्हें दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना गया। '83' का निर्देशन कबीर खान ने किया था।
रणवीर ने ट्विटर पर जाहिर की खुशी
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' ने मारी बाजी
फिल्मों की कैटेगिरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' ने बाजी मार ली है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला। फिल्म में सिद्धार्थ ने कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है। फिल्म पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी भी दिखी हैं। फिल्म के लिए कियारा को बेस्ट क्रिटिक्स एक्ट्रेस और सिद्धार्थ को बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर का पुरस्कार भी मिला।
'मिमी' के लिए कृति सैनन ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
पिछले साल जब नेटफ्लिक्स पर 'मिमी' रिलीज हुई थी, तो कृति सैनन को फिल्म के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म में अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए कृति ने काफी मेहनत की थी। उन्होंने फिल्म में सरोगेट मदर का किरदार निभाया है। यह कृति के अभिनय और जुनून का ही परिणाम है कि उन्होंने 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। फिल्म में पंकज त्रिपाठी उनके पति के किरदार में नजर आए थे।
फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की रही धमक
पुरस्कार समारोह में साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की धमक सुनाई दी। इस फिल्म को 'फिल्म ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला। फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था।
सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस बनीं लारा दत्ता
सहायक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सतीश कौशिक ने अपने नाम किया। फिल्म 'कागज' के लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला। सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने नाम दर्ज करा लिया है। उन्हें 'बेल बॉटम' में शानदार प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। वहीं, लारा ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था।
अहान शेट्टी को मिला बेस्ट डेब्यू एक्टर का पुरस्कार
बेस्ट डेब्यू के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को पुरस्कार मिला। उन्हें उनकी फिल्म 'तड़प' में प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड दिया गया। वहीं, निगेटिव रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा (फिल्म 'अंतिम') को चुना गया। पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर का खिताब अभिमन्यु दसानी ने जीता, जबकि पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस राधिका मदान बनीं। 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का खिताब केन घोष को मिला।
'सरदार उधम' को क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान के लिए आशा पारेख को सम्मानित किया गया। 'अनदर राउंड' ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का तमगा हासिल किया। 'हसीना दिलरुबा' के लिए जयकृष्ण गुम्मड़ी को बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का अवॉर्ड मिला। क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'सरदार उधम' ने अपने नाम कर लिया। इस फिल्म में विक्की कौशल ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। मेल कैटेगिरी में विशाल मिश्रा सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक बने। फीमेल कैटेगिरी में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका कनिका कपूर बनीं।
वेब सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने मनोज बाजपेयी
इस बार इस अवॉर्ड समारोह में वेब सीरीज की धूम रही। वेब सीरीज की कैटेगिरी में मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उन्हें 'द फैमिली मैन 2' में प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। वेब सीरीज की सूची में 'अरण्यक' के लिए रवीना टंडन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया। 'कैंडी' ने बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया है। शॉर्ट फिल्म की कैटेगिरी में 'पाउली' ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता।
शहीर शेख को टीवी का बेस्ट एक्टर चुना गया
टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर का खिताब 'अनुपमा' ने जीता। 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के लिए शहीर शेख को टीवी का बेस्ट एक्टर चुना गया। 'कुंडली भाग्य' के लिए श्रद्धा आर्य को टीवी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अव़ॉर्ड मिला। टीवी सीरीज के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बनीं। वहीं, मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर की ट्रॉफी पर धीरज धूपर ने कब्जा जमाया। इस प्रकार देखा जाए, तो इस सम्मान समारोह में टीवी इंडस्ट्री की अच्छी भागीदारी रही।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के 'पितामह' के नाम पर दिए जाने वाले 'दादासाहेब फाल्के पुरस्कार' का इस अवॉर्ड्स से कोई लेना-देना नहीं है। 'दादासाहेब फाल्के' भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है। वहीं, DPIFF एक संगठन द्वारा दिया जाता है।