
केएल राहुल का हाथ थामे 'तड़प' के प्रीमियर में पहुंचीं अथिया शेट्टी
क्या है खबर?
अथिया शेट्टी काफी समय से क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच बढ़तीं नजदीकियां आए दिन चर्चा में रहती हैं।
अब लग रहा है कि अथिया, राहुल के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाने के मूड में हैं। तभी तो दोनों खुल्लम-खुल्ला एक-दूसरे के साथ घूम रहे हैं। हाल ही में पहली बार अथिया को अपने पिता और राहुल के साथ फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर में देखा गया।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
ऐलान
दुनिया के सामने आई इजहार-ए-मोहब्बत!
अथिया ने केएल राहुल के साथ अपने सीक्रेट अफेयर से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने अपनी रिलेशनशिप पर काफी समय से चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब अथिया ने अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक कर लिया है।
फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर वह पहली बार राहुल के साथ मीडिया के सामने आईं। दोनों को साथ स्टेज पर देख उनकी तस्वीरें लेने के लिए लाइन लग गई थी।
खास बात यह है कि इवेंट में अथिया के माता-पिता भी मौजूद थे।
तस्वीरें
पूरे शेट्टी परिवार ने राहुल के साथ दिए पोज
अथिया ने जब राहुल का हाथ थामे प्रीमियर में एंट्री की तो सबकी निगाहें उन्हीं पर चली गईं। यूं तो प्रीमियर में कई जोड़ियां शरीक हुई थीं, लेकिन अथिया और राहुल ने सबका ध्यान खींचा। दोनों ने स्माइल देते हुए साथ में पोज दिए।
प्रीमियर में अथिया के पिता सुनील शेट्टी, मां माणा शेट्टी और उनके भाई अहान शेट्टी ने भी राहुल के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। अहान की फिल्म के प्रीमियर में केएल राहुल की मौजूदगी ही बड़ी बात है।
इजहार-ए-इश्क
राहुल ने अथिया के जन्मदिन पर किया था इश्क का इजहार
केएल राहुल और अथिया के अफेयर के चर्चे तो काफी वक्त से थे, लेकिन क्रिकेटर ने अपना रिश्ता इस साल 5 नवंबर को सार्वजनिक किया था।
उस दिन अथिया शेट्टी का जन्मदिन था। इस मौके पर राहुल ने अथिया के साथ ली गईं अपनी तस्वीरें शेयर कर हार्ट इमोजी के साथ लिखा था, 'हैपी बर्थडे माय लव अथिया शेट्टी।'
राहुल और अथिया की इन तस्वीरों पर सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने भी लाइक करते हुए हार्ट इमोजी बनाया था।
चर्चा
...जब मिली अथिया और राहुल के रिश्ते को हवा
अथिया और राहुल ने अपनी रिलेशनशिप पर अभी तक कुछ कहा नहीं है। हालांकि, इनकी प्यारभरी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं।
दोनों के रिश्ते पर तब ज्यादा चर्चा हुई, जब लंदन में इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के दौरान राहुल ने BCCI के डॉक्युमेंट्स में अथिया को अपना पार्टनर बताया था।
सूत्रों की मानें तो अथिया और राहुल एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का मन बना लिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
अथिया 'हीरो' से लेकर 'मुबारकां', 'नवाबजादे' और 'मोतीचूर चकनाचूर' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं, वहीं राहुल 2010 ICC अंडर 19 विश्व कप भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से तीहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
जानकारी
जानिए फिल्म 'तड़प' के बारे में
बात करें 'तड़प' की तो यह कल यानी 3 दिसंबर को सिनोमघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अहान के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक मिलन लूथरिया हैं और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह अहान की पहली फिल्म है।