क्रिटिक्स चाॅइस अवॉर्ड्स में भारत की हार, 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' और 'सिटाडेल' दोनों बाहर
क्या है खबर?
क्रिटिक्स चाॅइस पुरस्कार 2025 का दुनियाभर के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिकरकार खत्म हो गया है।
भारत के लिए भी इस साल यह पुरस्कार समारोह बेहद खास था, क्योंकि एक ओर जहां पायल कपाड़िया की बहुचर्चित फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को इसमें नामांकन मिला था, वहीं भारतीय वेब सीरीज 'सिटाडेल' भी दावेदारों की दौड़ में शामिल थीं, लेकिन अफसोस ये दोनों ही पुरस्कार पाने से चूक गई है।
आइए जानें कौन-कौन बना विजेता।
बेस्ट सीरीज
इस सीरीज से बाजी हार गई 'सिटाडेल'
30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा सीरीज श्रेणी में नामांकन मिला था, लेकिन यह पुरस्कार अपने नाम नहीं कर पाई और इस श्रेणी में 'स्क्विड गेम' ने अपनी जीत दर्ज कराई।
सिटाडेल के साथ इसी श्रेणी में 'अकापुल्को', 'ला मकीना', 'द लॉ एकॉर्डिंग टू लिडिया पोएट' और 'माय ब्रिलिएंट फ्रेंड को भी नामांकन मिला था, लेकिन 'स्क्विड गेम' ने सबको पीछे छोड़ दिया।
बेस्ट फिल्म
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की झोली भी खाली
दूसरी ओर कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतकर इतिहास रचने वाली 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को भी क्रिटिक्स चॉइस अवॅार्ड्स 2025 में जगह मिली थी।
भारतीय दर्शकों को उम्मीद थी कि यह फिल्म पुरस्कार जीतकर एक बार फिर पूरे भारत का नाम दुनियाभर में रोशन करेगी, लेकिन यह फ्रेंच फिल्म एमिलिया पेरेज से हार गई।
बता दें कि एमिलिया पेरेज को यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में मिला है।
बेस्ट पिक्चर और बेस्ट सीरीज
कौन बनी बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डामा सीरीज?
जापानी अभिनेता हिरोयुकी सनाडा को 'शोगुन' के लि ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट ड्रामा सीरीज में क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार 'शोगुन' को मिला है।
बेस्ट पिक्चर के लिए क्रिटिक्स चॉइस की विजेता 'अनोरा' रही है।
द ब्रूटलिस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार एड्रियन ब्रॉडी ने तो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब डेमी मूर ने द सब्सटेंस के लिए जीता है।
बेस्ट सॉन्ग के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड की विजेता 'एमिलिया पेरेज' है।
अन्य श्रेणियां
अन्य श्रेणियों में मिले पुरस्कार
'विक्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार जॉन एम. चू को मिला है।
कैथी बेट्स को मैटलॉक के लिए ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है तो फ्रांसीसी फिल्म निर्माता कोराली फार्गेट ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए पुरस्कार जीता है।
उधर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'माई ओल्ड ऐस' के लिए अभिनेत्री मेसी स्टेला को सर्वश्रेष्ठ युवा अभिनेत्री का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला है, वहीं बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड 'विक्ड' ने जीता है।