BAFTA अवॉर्ड्स: 'एमिलिया पेरेज' को मिले सबसे ज्यादा नामांकन, जानिए और कौन-कौन है दौड़ में शामिल
क्या है खबर?
मनोरंजन की दुनिया में BAFTA अवॉर्ड्स या ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है।
इसका इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को बेसब्री से होता है। इस बार भारत के लिए भी यह पुरस्कार समारोह बेहद खास है, क्योंकि भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' भी इस समारोह के लिए नामित हुई हैं।
इस साल के BAFTA अवॉर्ड्स नामांकन में फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने सबसे ज्यादा नामांकन प्राप्त कर अपना दबदबा बनाया है।
रिकॉर्ड
'एमिलिया पेरेज' ने किया कमाल
फ्रेंच फिल्म 'एमिलिया पेरेज' को जहां बेस्ट फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला है, वहीं गैर अंग्रेजी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में भी यह नामांकन हासिल कर चुकी है।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में इसी फिल्म के लिए जैक्स ऑडियार्ड ने तो कार्ला सोफा गस्कन ने बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नामांकन पाया है। बेस्ट सिनेमैटोग्राफी की श्रेणी में भी यह नामित हो चुकी है।
कुल मिलाकर इसे 5 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं।
रिकॉर्ड
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में भी छाई 'एमिलिया पेरेज'
इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी फिल्म 'एमिलिया पेरेज' का बोलबाला रहा।
इसने 'बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' श्रेणी में पुरस्कार अपने नाम किया, वहीं इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म - म्यूजिकल/ कॉमेडी श्रेणी में अपनी जीत दर्ज की। फिल्म के गाने 'एल मल' ने भी सर्वश्रेष्ठ गाना- मोशन पिक्चर-की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अपने नाम किया।
बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर-मोशन पिक्चर की श्रेणी में इसी फिल्म के लिए जो सल्डाना ने जीता।
नामांकेेन
भारत से किसे मिला नामांकन?
BAFTA अवॉर्ड्स के लिए 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला है।
उधर संध्या सूरी ने फिल्म 'संतोष' के लिए BAFTA अवॉर्ड्स 2025 में आउटस्टैंडिग डेब्यू बाय ए ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर की श्रेणी में नामांकन हासिल किया है।
फिल्म 'मंकी मैन' के लिए इसी श्रेणी में देव पटेल ने और फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' के लिए इसी श्रेणी में करण कंधारी को नामांकन मिला है।
अन्य श्रेणियां
BAFTA की दौड़ में और कौन शामिल?
BAFTA में एड्रियन ब्रॉडी, टिमोथे चालमेट, कोलमैन डोमिंगो, राल्फ फिएनेस और ह्यूग ग्रांट लीडिंग एक्टर की दौड़ में , वहीं बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में सिंथिया एरिवो, कार्ला सोफा गस्कन, मैरिएन जीन-बैप्टिस्ट, मिकी मैडिसन, डेमी मूर और साओइरसे रोनन शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में सीन बेक, ब्रैडी कॉर्बेट, एडवर्ड बर्जर, डेनिस विलेन्यूवे, जैक्स ऑडियार्ड और कोरली फार्गेट को नामांकन मिला है।
उधर बेस्ट एनिमेटेड फिल्म की श्रेणी में फ्लो और इंसाइड आउट 2 को जगह मिली है।
जानकारी
अन्य श्रेणियां
गैर अंग्रेजी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में 'आई एम स्टिल हीयर', 'नीकैप' और 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' को भी नामांकन मिला है। उधर 'अनोरा', 'द ब्रूटलिस्ट', 'ए कंप्लीट अननोन' और 'कॉन्क्लेव' ने बेस्ट फिल्म की श्रेणी में नामांकन हासिल किया है।