रणवीर सिंह की 'सर्कस' हुई बॉक्स ऑफिस पर बेदम, 'ब्रह्मास्त्र' के करीब पहुंची 'दृश्यम 2'
पिछले साल की आखिरी बड़ी फिल्म 'सर्कस' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। वहीं नवंबर में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' अभी भी छाई हुई है। रणवीर सिंह की 'सर्कस' बीते शुक्रवार तक करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी है। 'दृश्यम 2' ने अपने सातवें शुक्रवार को 75 लाख रुपये कमाए। फिल्म की कुल कमाई 224 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बाद पिछले साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
जल्द पर्दे से हट सकती है 'सर्कस'
'सर्कस' की बात करें तो रोहित शेट्टी की यह फिल्म दूसरे शुक्रवार को भी दर्शकों के लिए जूझती दिखी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बीते शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म जल्द ही पर्दे पर से हटाई जा सकती है। फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का था। ऐसे में जानकारों के बीच इस फ्लॉप की चर्चा हो रही है।
रोहित शेट्टी की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई 'सर्कस'
'सर्कस' 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' के बाद यह रोहित और रणवीर की तीसरी साझेदारी है। पिछले एक दशक में रोहित की जितनी भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, उन सब ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। जबकि 'सर्कस' पहले दिन सिर्फ सात करोड़ रुपये कमा सकी थी। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' का रूपांतरण है
'ब्रह्मास्त्र' के करीब पहुंची 'दृश्यम 2'
'दृश्यम 2' 'ब्रह्मास्त्र' के बाद 2022 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने अपने सातवें शुक्रवार को करीब 75 लाख रुपये कमाए। इसके साथ फिल्म की कमाई 224 करोड़ रुपये हो गई है। हिंदी में 'ब्रह्मास्त्र' ने 230 करोड़ रुपये कमाए थे। अब एक्सपर्ट्स की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या अजय की क्राइम थ्रिलर फिल्म इस हफ्ते 'ब्रह्मास्त्र' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ पाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म के अगले भाग के निर्माण के लिए डिज्नी ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन से हाथ मिलाया है।
इन फिल्मों से भिड़ती हुई बढ़ती गई 'दृश्यम 2'
फिल्म में अजय के साथ तब्बू, श्रिया शरन, इशिता दत्ता और अक्षय खन्ना नजर आए हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली थी। वहीं यह 200 करोड़ कमाने वाली अजय की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'तान्हा जी' और 'गोलमाल अगेन' यह आंकड़ा छू चुकी हैं। 'भेड़िया', 'एन एक्शन हीरो', 'सलाम वेंकी', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जैसी फिल्मों से भिड़ते हुए फिल्म की कमाई जारी है।