Page Loader
'क्रेजी' से सोहम शाह की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 
'क्रेजी' से सोहम शाह की नई झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shah_sohum)

'क्रेजी' से सोहम शाह की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 

Feb 04, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

2018 में आई फिल्म 'तुम्बाड' से दुनियाभर में मशहूर हुए अभिनेता सोहम शाह पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'क्रेजी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन गिरीश कोहली कर रहे हैं। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। अब 'क्रेजी' से सोहम की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। सोहम ने बताया कि फिल्म का टीजर कल यानी 5 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है।

क्रेजी

28 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

'क्रेजी' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। सोहम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया। क्रेजी का टीजर कल रिलीज होगा।' खास बात यह है कि सोहम इस फिल्म के निर्माता भी हैं। वह इस फिल्म का निर्माण मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद के साथ मिलकर कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर