सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा ये कोड
क्या है खबर?
'तुम्बाड', 'दहाड़' और 'महारानी' जैसे फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता सोहम शाह इन दिनों फिल्म 'क्रेजी' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म आखिरकार बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल दिखाती नहीं नजर आ रही है।
अब इस बीत निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 'क्रेजी' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
क्रेजी
केवल बुकमायशो पर उपलब्ध है यह ऑफर
'क्रेजी' की एक टिकट पर दूसरी टिकट का ऑफर केवल बुकमायशो पर उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'CRAZXY' कोड इस्तेमाल करना होगा।
इस फिल्म का निर्देशन ग्रीश कोहली ने किया है, वहीं सोहम ने फिल्म का निर्माण मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद के साथ किया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'क्रेजी' ने अब तक 3.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बता दें कि यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
'CRAZXY' MAKERS ANNOUNCE BOGO OFFER... The team behind #Crazxy has introduced a Buy One, Get One [#BOGO] free ticket offer... This limited-time promotion is now available exclusively on #BookMyShow [#BMS].#SohumShah | #GirishKohli | #MukeshShah | #AmitaShah | #AdeshPrasad |… pic.twitter.com/UYsBrHcFLD
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2025