बॉक्स ऑफिस: 'क्रेजी' की कमाई में मामूली बढ़त, 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को नहीं मिल रहे दर्शक
क्या है खबर?
सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' और आदर्श गौरव की फिल्म 'फतेह' बीते शुक्रवार एक सा सिनेमाघरों में रिलीज हुईं।
इन दिनों फिल्मों से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों का हाल-बेहाल है।
तीसरे दिन जहां 'क्रेजी' की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली तो वहीं 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का कारोबार पहले दिन से ही लाखों में सिमटा हुआ है।
आइए बताते हैं तीसरे दिन दोनों फिल्मों का क्या हाल रहा।
क्रेजी
'क्रेजी' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'क्रेजी' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.85 करोड़ रुपये हो गया है।
'क्रेजी' ने 1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह 1,35 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ग्रीश कोहली ने किया है, वहीं सोहम फिल्म के सह-निर्माता हैं।
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
लाखों में सिमटी है 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की कमाई
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है। फिल्म की कमाई पहले दिन से ही लाखों में सिमटी हुई है।
तीसरे दिन इस फिल्म ने 63 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.82 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म में शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह और अनुज सिंह दुहान जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इसके निर्देशन की कमान रीमा कागती ने संभाली है।