बॉक्स ऑफिस: सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' का हाल-बेहाल, चौथे दिन लाखों में सिमटा कारोबार
क्या है खबर?
अभिनेता सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' को 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत पस्त है।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह कुछ खास कमाल दिखा सकी। महज 4 दिन में फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है।
अब 'क्रेजी' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
कारोबार
'क्रेजी' ने 4 दिन में कमाए 4.50 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रेजी' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें कि 'क्रेजी' ने 1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह 1.35 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये कमाए थे।
कहानी
'क्रेजी' की कहानी जानिए
'क्रेजी' में सोहम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
उनके किरदार का नाम अभिमन्यु सूद है और उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। नायक अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए 5 करोड़ रुपये का इंतजाम करता है।
बता दें कि 'क्रेजी' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'CRAZXY' कोड इस्तेमाल करना होगा।