
अपनी इस सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं अल्लू अर्जुन
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पहली हिंदी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खबर है कि अल्लू ने बॉलीवुड में काम करने का मन बना लिया है।
वह अपनी सफल फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक में एक खास भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म में मुख्य भूमिका कार्तिक आर्यन निभाएंगे।
अब फिल्म में अल्लू की एंट्री से बेशक उनके प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं अल्लू
बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया कि 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक 'शहजादा' के लिए निर्माताओं ने नौ करोड़ रुपये चुकाए हैं।
असल फिल्म में अल्लू अर्जुन नजर आए थे। वह फिल्म के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। उनकी भूमिका बेशक छोटी होगी, लेकिन वह फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा होंगे।
फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक इस खबर पर पक्की मुहर नहीं लगाई है, लेकिन दर्शकों को कार्तिक-अल्लू की जोड़ी काफी पसंद आएगी।
कास्ट
एकता कपूर हैं इस फिल्म की निर्माता
इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे। रोहित और उनके लेखकों की टीम ने फिल्म की स्टोरीलाइन को एक नया रूप दिया है।
एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। बालाजी मोशन पिक्चर्स ने बताया कि महामारी के कारण इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल में कई बदलाव किए गए हैं।
फिल्म में कृति सैनन, कार्तिक के साथ रोमांस करती दिखेंगी, वहीं मनीषा कोइराला इसमें कार्तिक की मां का किरदार निभा सकती हैं।
कहानी
कुछ ऐसी है 'अला वैकुंठपुरमलो' की कहानी
त्रिविक्रम के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था।
फिल्म की कहानी अल्लू के किरदार बंटू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लगातार अपने पिता द्वारा तिरस्कृत होते हुए बड़ा होता है और अपने असली माता पिता की खोज में लगा रहता है।
अंत में बंटू को पता चल जाता है कि उसके असली पिता एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, जो वैकुंठपुरमलो नाम के एक आलीशान घर में रह रहे होते हैं।
फिल्म
जल्द ही फिल्म 'पुष्पा' में दिखाई देंगे अल्लू
काम के मोर्चे पर बात करें तो अल्लू जल्द ही फिल्म 'पुष्पा' में नजर आएंगे। हाल ही में उनकी इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
यह फिल्म आंध्र की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही सांठगांठ की कहानी को पेश करती है, जो सच्ची घटना पर आधारित है।
इस फिल्म में पहली बार अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। यह फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होगी।
घोषणा
अल्लू ने किया अपनी चार साल की बेटी की पहली फिल्म का ऐलान
बता दें कि अल्लू ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी अरहा की पहली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है।
उन्होंने लिखा, 'अल्लू परिवार को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि चौथी पीढ़ी अल्लू अरहा फिल्म 'शकुंतलम' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही है। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।'
अरहा इस फिल्म में साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अल्लू का पोस्ट
A proud moment for the Allu family to announce that the fourth generation, #AlluArha will be making her debut with #Shakuntalam movie. I want to thank @Gunasekhar1 garu @neelima_guna garu for giving my daughter this beautiful movie as her debut . pic.twitter.com/iPfXQaqJCk
— Allu Arjun (@alluarjun) July 15, 2021