अल्लू ने किया फिल्म 'पुष्पा' की रिलीज डेट का ऐलान, क्रिसमस पर आमिर से होगी टक्कर
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म में अल्लू एक अलग अवतार में दिखेंगे। अब एक बार फिर वह अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। अब खबर है कि यह फिल्म क्रिसमस पर दर्शकों के बीच आएगी, जब आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं। अल्लू ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण बदली रिलीज डेट
अल्लू ने ट्विटर पर लिखा, 'पुष्पा क्रिसमस पर पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।' रिलीज के ऐलान से साफ हो गया है कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। 'पुष्पा' की सीधी टक्कर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से होगी। पहले फिल्म 'पुष्पा' अगस्त में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सारा प्लान चौपट कर दिया और अब यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यहां देखिए अल्लू का पोस्ट
'पुष्पा' में भयानक अंदाज में दिखेंगे अल्लू अर्जुन
'पुष्पा' की तो इसमें अल्लू अर्जुन को एक भयानक दिखने वाले चंदन तस्कर पुष्पा राज के रूप में दिखाया जाने वाला है। इसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है। यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं, जो इससे पहले अल्लू अर्जुन के साथ 'आर्य' और 'आर्य 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
दो भागों में रिलीज होगी 'पुष्पा'
यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने नवीन यरनेनी और वाई. रवि शंकर ने कहा था, "फिल्म की कहानी और किरदारों को सही ढंग से दिखाने के लिए समय की जरूरत है। इन्हें एक पार्ट में समेटना संभव नहीं है।" पहला हिस्सा अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा और दूसरा 2022 में रिलीज होगा। पहले पार्ट में अल्लू की टक्कर फहाद फासिल से होगी, वहीं, दूसरे पार्ट के लिए सोनू सूद का नाम सामने आ रहा है।
जानिए फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बारे में
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। अद्वैत चंदन 'लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक हैं और यह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह, नागा चैतन्य, सलमान खान और शाहरुख खान भी नजर आएंगे। आमिर इस फिल्म से तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।