कंगना के शो 'लॉक अप' की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, जानिए मामला
कंगना रनौत अपने पहले रियलिटी शो 'लॉक अप' को लेकर लाइम लाइट में हैं। शो के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसका फॉर्मेट काफी हद तक 'बिग बॉस' से मिलता-जुलता लगता है। इस शो को कंगना होस्ट करेंगी। 27 फरवरी से ALT बालाजी और MX प्लेयर पर इसका प्रसारण शुरू होगा। इसी बीच हैदराबाद सिविल कोर्ट ने कंगना के इस शो की रिलीज पर रोक लगा दी है। शो पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
एकता कपूर के इस शो पर कॉन्सेप्ट चोरी का केस दर्ज हुआ
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले में हैदराबाद सिविल कोर्ट ने कंगना के 'लॉक अप' की रिलीज पर अस्थायी तौर पर रोक लगाई है। एकता कपूर के इस शो पर कॉन्सेप्ट चोरी का केस दर्ज हुआ है। सनोबर बेग नामक एक शख्स ने निर्माताओं के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने इस शो को बैन करने की मांग की है। याचिकाकर्ता सनोबर के दस्तावेजों की जांच और सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर नहीं होगा प्रसारण
ALT बालाजी, MX प्लेयर और एंडेमोल शाइन द्वारा शो का निर्माण किया गया है। खबरों की मानें तो कोर्ट ने 'लॉक अप' के ट्रेलर के वीडियो क्लिप को भी रिकॉर्ड में लिया है। अदालत ने कंगना के इस शो को सनोबर के कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता पाया। अदालत ने तत्काल नोटिस के साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर शो के प्रसारण पर रोक लगाने का आदेश पारित किया है।
जब मैंने प्रोमो देखा, तो मैं सदमे में आ गया था- याचिकाकर्ता सनोबर
सनोबर ने कहा, "जब मैंने प्रोमो देखा, तो मैं सदमे में आ गया। मैं लंबे समय से एंडेमोल शाइन के अभिषेक रेगे के संपर्क में हूं और हैदराबाद में इस विषय पर कई बैठकें की हैं। उन्होंने वादा किया था कि एक बार मार्केट बेहतर हो जाएगा, तो हम आगे बढ़ेंगे। शो न केवल हमारे कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है, बल्कि इसकी पूरी कॉपी है।" सनोबर ने बताया कि उन्होंने कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए अदालत का रुख किया था।
कॉपीराइट के इन धाराओं में दर्ज हो सकता है मामला
यदि कंगना का 'लॉक अप' कॉपीराइट के नियमों के उल्लंघन के अंतर्गत आता है, तो प्रोडक्शन हाउस पर कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51 और 52 के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे। सनोबर ने आगे कहा, "अगर शो का प्रसारण होता है, तो यह कोर्ट की अवमानना होगी। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि न्याय मिलेगा।" कहा जा रहा है कि 7 मार्च, 2018 को कॉपीराइट अधिनियम के तहत इस कॉन्सेप्ट का रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
पूनम पांडे समेत ये सेलिब्रिटीज होंगे शो का हिस्सा
हाल में इस शो से विवादित अभिनेत्री पूनम पांडे का नाम जुड़ा है। वह शो में अपने बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी। इसके अलावा भी कई कलाकारों के नाम पर बातचीत चल रही है। मुनव्वर फारुकी, निशा रावल और बबीता फोगाट जैसे सेलिब्रिटीज भी शो में अपना दमखम दिखाएंगे। करण मेहरा, रोहमन शॉल, चेतन भगत, शहनाज गिल और राखी सावंत जैसे कलाकार शो की शोभा बढ़ा सकते हैं। शो में सभी कलाकार अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाएंगे।