जैकलीन फर्नांडिस के लिए पशु अस्पताल का निर्माण करा रहा सुकेश चंद्रशेखर, पत्र लिखकर किया ऐलान
क्या है खबर?
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में सुकेश ने एक बार फिर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के नाम पत्र लिखा है।
पत्र में उसने दावा किया कि वह बेंगलुरू में घोड़ों, कुत्तों और बिल्लियों के लिए सुपर-स्पेशियलिटी पशु अस्पताल का निर्माण करा रहा है, जिसका बजट 25 करोड़ रुपये है।
साथ ही उसने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का भी जिक्र किया है।
बयान
जल्द शुरू होने वाला है निर्माण
सुकेश ने कहना है कि यह पशु अस्पताल जैकलीन का सपना है इसलिए वह इसका निर्माण करा रहा है।
सुकेश ने लिखा, 'यह अस्पताल जानवरों के प्रति आपके प्यार का अहसास होगा, मेरी बेबी डॉल। जैसा कि आपने कल्पना की थी, यह पूरे एशिया में अपनी तरह का अनोखा होगा। इसका निर्माण 11 सितंबर से शुरू हो जाएगा।'
ठग ने बताया कि 11 अगस्त, 2024 को अस्पताल शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस दिन अभिनेत्री का जन्मदिन है।
बयान
बेहतरीन पशु चिकित्सक होंगे अस्पताल का हिस्सा- सुकेश
सुकेश ने बताया कि अस्पताल के निर्माण का जिम्मा दक्षिण भारत और संयुक्त अरब अमीरात की एक शीर्ष फर्म को दिया गया है।
ठग ने लिखा, 'हमारे पास देश के बेहतरीन पशु चिकित्सक होंगे और सभी उपचार और सर्जरी मुफ्त में प्रदान की जाएंगी, जैसा आप चाहती हैं, मेरी क्वीन बी।'
सुकेश ने कहा कि अस्पताल 25,000 वर्ग फुट में फैला होगा। इसके सभी उपकरण जर्मनी से आयात होंगे और अस्पताल सफेद और गुलाबी रंग का होगा।
आभार
शाहरुख के गाने पर डांस कर रहा सुकेश
सुकेश ने लिखा, 'मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। आपकी मुस्कान और प्यार ही है, जो इस दौरान मुझे ताकत दे रहे हैं। बेबी तुम USA में भारतीय परेड में शानदार लग रही थी और इसने मुझे एक बार फिर से तुमसे प्यार करने पर मजबूर कर दिया।'
इसके साथ ही सुकेश ने बताया कि उसने शाहरुख की 'जवान' के गाने 'चलेया' पर डांस किया। ऐसे में उसने अभिनेता और अनिरुद्ध को धन्यवाद कहा।
जानकारी
पहले भी लिखे कई बार पत्र
यह पहला मौका नहीं है, जब सुकेश ने जैकलीन के नाम पत्र लिखा है। इससे पहले उसने ईस्टर पर, अपने और अभिनेत्री के जन्मदिन पर भी पत्र लिखे थे। सभी पत्रों में वह अभिनेत्री पर प्यार लुटाता है और जल्द मिलने की बात करता है।
विस्तार
सुकेश ने जैकलीन को दिए थे कई महंगे तोहफे
सुकेश और जैकलीन के बीच 2021 में बातचीत शुरू हुई थी। तिहाड़ में रहते हुए भी सुकेश अभिनेत्री से बातचीत करता था।
इस दौरान उसने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए थे, जिसमें कार, बिल्ली सहित कई ब्रांड के बैग शामिल थे।
सुकेश और जैकलीन की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं, लेकिन अभिनेत्री ने दोनों के बीच कोई भी रिश्ता होने से इनकार किया था।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुका है।