राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज, आदिवासी आउटफिट का मजाक उड़ाने का आरोप
अभिनेत्री राखी सावंत ने भले फिल्मों में बड़ा मुकाम ना हासिल किया हो, लेकिन लोकप्रियता के मामले में वह कई सेलिब्रिटीज को टक्कर देती हैं। वह अक्सर अपने बयानों को लेकर लाइम लाइट में छाई रहती हैं। अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि वह फिर कानूनी अड़चन में फंस गई हैं। दरअसल, उन्होंने अपने लुक की तुलना आदिवासियों के लुक से की है, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है।
जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद
राखी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि उनका लुक बिल्कुल आदिवासियों के लुक की तरह लग रहा है। उन्होंने वीडियो में कहा था, "हाय दोस्तों। आप मेरा ये लुक देख रहे हैं आज। पूरा आदिवासी लुक है। पूरा आदिवासी जिसको हम कहते हैं।" वीडियो के अंत में वह जिस तरह की हरकतें करती दिखीं, वही विवाद का मूल कारण है।
केंद्रीय सरना समिति ने रांची के SC/ST थाने में दर्ज करवाया मामला
आदिवासी समुदाय को लगता है कि राखी ने उनके आउटफिट का मजाक बनाया है। राखी के वायरल वीडियो से झारखंड की केंद्रीय सरना समिति खुश नहीं है। यही वजह है कि केंद्रीय सरना समिति ने अभिनेत्री के खिलाफ रांची के SC/ST थाने में मामला दर्ज करवाया है। राखी ने वीडियो में बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था। सरना समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी ने अश्लीलता की हदें पार की हैं।
अभिनेत्री राखी से की गई माफी की मांग
शिकायत दर्ज कराने के अलावा सरना समिति ने राखी से माफी की मांग की है। हालांकि, फिलहाल इस प्रकरण पर राखी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दैनिक जागरण के मुताबिक, आज सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन देकर जल्द-से-जल्द कार्रवाई की मांग की गई है। कहा जा रहा है कि राखी की इस हरकत के कारण आदिवासियों की भावना को ठेस पहुंची है।
इन वजहों से राखी को कहा जाता है ड्रामा क्वीन
मीटू अभियान के दौरान जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, तब राखी ने खुलकर नाना का साथ दिया था। राखी ने कहा था कि तनुश्री समलैंगिक हैं और उन्होंने उनके साथ कई बार बलात्कार किया। इसके अलावा राखी ने एक वीडियो में कहा था कि वह अपना स्तन दान करना चाहती हैं। एक बार राखी ने कहा था कि अनूप जलोटा तो ठीक से चल भी नहीं सकते, तो कांड क्या करेंगे?
आइटम सॉन्ग के लिए जानी जाती हैं राखी
बॉलीवुड की फिल्मों में राखी आइटम सॉन्ग के लिए जानी जाती हैं। इस अभिनेत्री ने 'मैं हूं ना' और 'चुरा लिया है तुमने' जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी की दुनिया में भी राखी का बड़ा दखल रहा है। उन्हें पिछले साल सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' में देखा गया था। इस शो में भी उन्होंने खूब तड़का लगाया था। खबरों की मानें तो वह सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में दिखाई देंगी।