Page Loader
सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी राखी सावंत
'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी राखी सावंत

सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी राखी सावंत

Feb 15, 2022
11:30 pm

क्या है खबर?

साजिद नाडियाडवाला की 'कभी ईद कभी दिवाली' सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। हाल में फिल्म की रिलीज डेट के बारे में खबर सामने आई थी। अगले साल ईद के मौके पर फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। ऐसी चर्चा चल रही है कि सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' में अभिनेत्री राखी सावंत नजर आएंगी। निश्चित तौर पर फिल्म में राखी मसालेदार तड़का लगाएंगी। उनकी सलमान के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग रही है।

रिपोर्ट

सलमान ने राखी को वजन कम करने के लिए कहा

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' में राखी शामिल हो गई हैं। हाल में राखी को मुंबई में एक कार शोरूम के बाहर स्पॉट किया गया था, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी अटकलों को हवा दी। जब एक फोटोग्राफर ने राखी से 'भाईजान' के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सलमान ने उन्हें वजन कम करने के लिए कहा है, ताकि उन्हें एक सॉन्ग का प्रोजेक्ट मिल जाए।

आइटम सॉन्ग

आइटम सॉन्ग पर थिरकती नजर आएंगी राखी

बता दें कि 'कभी ईद कभी दिवाली' का अस्थायी टाइटल 'भाईजान' माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राखी फिल्म के आइटम सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आएंगी। राखी ने आगे बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वह शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की तरह ग्लूटेन-फ्री डाइट ले रही हैं। इसका मतबल है कि वजन कम करने के लिए वह बिल्कुल सादा भोजन ले रही हैं।

अलगाव

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले पति से अलग हुईं राखी

वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर राखी अपने पति रितेश सिंह से अलग हो गई हैं। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'प्यारे दोस्तों और शुभचिंतकों को बस इतना कहना था कि रितेश और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है। 'बिग बॉस' शो के बाद बहुत कुछ हुआ है और मैं कुछ ऐसी चीजों से अनजान थी, जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं।' राखी और रितेश दोनों सलमान के शो 'बिग बॉस 15' में दिखे थे।

जानकारी

राखी की मां की सर्जरी के लिए सलमान ने की थी मदद

सलमान एक दरियादिल इंसान हैं और उन्होंने राखी को कई मौके पर मदद भी की है। उन्होंने पिछले साल राखी की मां की सर्जरी के लिए मदद की थी। उस वक्त भी राखी ने सलमान की जमकर तारीफ की थी।

रोमांस

पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे सलमान

'कभी ईद कभी दिवाली' का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। फिल्म में साउथ स्टार वेंकटेश और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। फिल्म में 56 वर्षीय सलमान पहली बार 31 वर्षीया अभिनेत्री पूजा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित होगी। इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। यह लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बॉलीवुड की फिल्मों में राखी आइटम सॉन्ग के लिए जानी जाती हैं। इस अभिनेत्री ने 'मैं हूं ना' और 'चुरा लिया है तुमने' जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी की दुनिया में भी राखी का बड़ा दखल रहा है।