#MeToo: नाना को मिली क्लीनचिट, पुलिस को तनुश्री ने बताया 'भ्रष्ट'
पिछले साल अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने #MeToo के तहत नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। मामले पर तनुश्री ने पुलिस में केस दर्ज करवाया था। अब इस केस में नाना को राहत मिली है। दरअसल, केस में पुलिस द्वारा नाना को क्लीनचिट दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि नाना के खिलाफ केस में पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस केस पर क्लोजर रिपोर्ट भी तैयार कर ली है।
पुलिस द्वारा दायर की गई है 'बी समरी' रिपोर्ट
पुलिस द्वारा इस मामले में 'बी समरी' रिपोर्ट दायर की गई है। बता दें कि 'बी समरी' रिपोर्ट तब दायर की जाती है जब किसी केस की जांच में शिकायत के आधार पर कोई पुख्ता सबूत न मिले हों और मामले में जांच कर पाने में पुलिस सक्षम न हो। इसी आधार पर यह माना जा रहा है कि तनुश्री-नाना केस में पुलिस को शायद पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।
क्या था मामला?
तनुश्री ने कहा था कि साल 2009 में 'हॉर्न ओके प्लीज़' में एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान नाना ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। तनुश्री ने कहा था कि नाना गाने में जानबूझकर इंटिमेट स्टेप्स डलवाना चाहते थे। इस घटना के बाद वह सेट छोड़कर चलीं गईं थीं। तनुश्री ने अपने आरोप में यह भी कहा था कि इसके बाद भी नाना ने उन्हें परेशान किया था और अंतत: उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था।
बाद में राखी ने तनुश्री को किया था रिप्लेस
बता दें कि इसके बाद फिल्म के गाने में राखी सावंत ने तनुश्री को रिप्लेस किया था। राखी ने इस घटना के बाद नाना का समर्थन भी किया था और तनुश्री के खिलाफ बहुत कुछ कहा भी था।
तनुश्री के समर्थन में आए थे कई सेलेब्रिटीज़
तनुश्री के आरोपों के बाद, जर्नलिस्ट जेनिस ने उनका समर्थन किया था। जेनिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया था कि वह उस समय वहां रिपोर्टर के तौर पर काम कर रही थीं और वह घटना की चश्मदीद गवाह है। उन्होंने ट्विटर पर खुद पूरी घटना के बारे में बताया था। इसके बाद सोनम कपूर, फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स तनुश्री के समर्थन में आए थे।
जेनिस सिक्वेरिया का ट्वीट
कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट का करेंगे विरोध- तनुश्री के वकील
नाना ने आरोपों के बाद कहा था कि वह बेगुनाह हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। वहीं, इस पर बात करते हुए तनुश्री के वकील नितिन सातपुटे ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में पुलिस द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि वह इस क्लोजर रिपोर्ट का कोर्ट में विरोध करेंगे। नितिन ने यह भी कहा कि नाना पुलिस के ऊपर दबाव बना रहे थे।"
पुलिस ने प्रक्रिया का नहीं किया पालन- नितिन
नितिन ने कहा, "यह एक प्रक्रिया होती है जिसका पुलिस को पालन करना होता है जिसके अंतर्गत शिकायतकर्ता को भी एक पत्र जारी करना होता है। इसलिए ये सिर्फ झूठी अफवाहें हैं और इस तरह की अफवाहों के खिलाफ हम एक्शन लेंगे।"
भ्रष्ट पुलिस ने नाना जैसे करप्ट इंसान को दी क्लीनचिट- तनुश्री
मामले को लेकर तनुश्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "भ्रष्ट पुलिस और कानूनी प्रणाली ने नाना जैसे करप्ट इंसान को क्लीनचिट दे दी, जिन पर फिल्म इंडस्ट्री की कई और महिलाओं द्वारा डराने, धमकाने और प्रताड़ित करने के मामले में आरोप लग चुके हैं।" बता दें कि बॉलीवुड में #MeToo की पहल करने वाली तनुश्री हीं थीं। ऐसे में अब देखना यह भी होगा कि तनुश्री की तरफ से अगला क्या कदम उठाया जाता है।