सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इस दिन 100 रुपये से कम में देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सिनेमा प्रेमी दिवस की खूब चर्चा हो रही है। देशभर के सिनेमाघरों में कल यानी 31 मई को सिनेमा प्रेमी दिवस के रूप में मनाएगा।
इस मौके पर फिल्म निर्माता दर्शकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत 31 मई को सिनेमाघरों में टिकटों की कीमत 100 रुपये से भी कम होगी, जो सामान्य टिकट की कीमतों से कम है।
इस दिन प्रति फिल्म की टिकट की कीमत महज 99 रुपये होगी।
फिल्में
सिनेमाघरों में लगी हैं ये फिल्में
इस वक्त सिनेमाघरों में राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' लगी हुई हैं।
31 मई को जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इनके अलावा अनुपम खेर की फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' और दिव्या खोसला कुमार-अनिल कपूरे की फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' भी 31 मई को सिनेमाघरों का रुख करने को तैयार हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Blockbuster thrills at an unbelievable price! 🎥✨ This Cinema Lovers’ Day, enjoy any of these latest movies for just ₹99. 🎫 Hurry up! The offer is valid only for May 31.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) May 29, 2024
Note: Recliners and premium formats are not included.
Book your tickets now: https://t.co/WyiWtS0CBM… pic.twitter.com/qnULttf2C4