'थॉर' अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ एक्टिंग से लेंगे ब्रेक, जानिए कारण
हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ जल्द अपने कामकाज से ब्रेक लेने वाले हैं। उन्होंने खुद इस संबंध में ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनमें अल्जाइमर नामक बीमारी के लक्षण दिखे हैं, जिसके कारण वह खुद की देखभाल के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने की इच्छा जताई है। बता दें कि बीमारी का जोखिम कम करने के मद्देनजर उन्होंने यह निर्णय लिया।
इस सप्ताह मैं अपना दौरा खत्म करके घर चला जाऊंगा- क्रिस हेम्सवर्थ
क्रिस वर्तमान में अपनी डिज्नी+ हॉटस्टार की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'लिमिटलेस' का प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान वैनिटी फेयर पत्रिका के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरे मन में कुछ ऐसा विचार आया कि मुझे कुछ समय का ब्रेक ले लेना चाहिए। जब इस सप्ताह मैं अपना दौरा खत्म करूंगा, तो घर चला जाऊंगा। वहां आराम से कुछ सयम बिताऊंगा। उस समय को मैं बच्चों और पत्नी के साथ बिताऊंगा।"
आनुवांशिक रूप से क्रिस में आए अल्जाइमर के लक्षण
क्रिस के अंदर आनुवांशिक रूप से अल्जाइमर के लक्षण विकसित हुए हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके दादाजी को भी यह बीमारी थी। उन्होंने कहा कि दस साल पहले से उन्हें इस बीमारी के संकेत दिखने लगे थे। उन्होंने बताया कि एक औसत व्यक्ति की तुलना में उनमें अल्जाइमर रोग होने की संभावना 8 से 10 गुना अधिक है। अपने शो की शूटिंग के दौरान उन्होंने अल्जाइमर से जुड़े टेस्ट कराए थे।
जानिए क्या है अल्जाइमर
अल्जाइमर एक मानसिक रोग है, जिससे ग्रसित व्यक्ति की धीरे-धीरे मस्तिष्क की कोशिकाएं खत्म होने लगती हैं। अल्जाइमर रोग आनुवंशिकता के कारण हो सकता है। याददाश्त कम होना, निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होना और सोचने व समझने की क्षमता में कमी आना इसके मुख्य लक्षण हैं। डॉक्टर मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर इसका इलाज करते हैं। इस बीमारी की जांच के लिए CT स्कैन और MRI करवाने की सलाह दी जाती है।
इन फिल्मों से क्रिस हेम्सवर्थ को मिली पहचान
क्रिस एक ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता हैं, जिनकी लोकप्रियता दुनियाभर में फैली हुई है। अपनी हालिया फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' के लिए उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। यह फिल्म इसी साल जुलाई में दर्शकों के बीच आई थी। एक्शन फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में भी उनका जलवा देखने को मिला था। इसमें बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे। 'अवेंजर्स' और 'लोकी' जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में भी क्रिस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।