क्रिस हेम्स्वर्थ और रणदीप हुड्डा की सुपरहिट फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' का बनेगा सीक्वल
क्या है खबर?
कुछ समय से हॉलीवुड फिल्मों को लेकर भारत में भी क्रेज दिखने लगा है।
वहीं भारतीयों के बीच थॉर के नाम से मशहूर अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ काफी वक्त से अपनी एक्शन फिल्म 'एक्सट्रैक्शन (Extraction)' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दर्शक काफी समय से इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं। इस पर फिल्म के डायरेक्टर सैम हैरग्रेव ने कहा था कि वह अभी इस पर विचार कर रहे हैं।
अब इसके सीक्वल को कंफर्म कर दिया गया है।
कहानी
सीक्वल की कहानी पर शुरु हुआ काम
डायरेक्टर सैम के अलावा निर्माता जो रूसो (Joe Russo) ने भी इसके सीक्वल पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने इसकी कहानी पर काम शुरु कर दिया है।
उन्होंने कहा, "हम 'एक्सट्रैक्शन 2' लिखने का मन बना चुके हैं। फिलहाल यह विचार चल रहा है कि अगली कहानी क्या होगी।"
गौरतलब है कि पहले सीजन में दर्शक क्रिस की पिछली जिंदगी जानना चाहते थे।
रिपोर्ट्स हैं कि दूसरे भाग में पिछली जिंदगी को दिखाया जा सकता है।
रिलीज डेट
रिलीज डेट नहीं की गई सुनिश्चित
निर्माता जो रूसो ने इसकी रिलीज डेट अभी सुनिश्चित नहीं की है।
उनका कहना है, "हम अब तक यह भी तय नहीं कर पाएं हैं कि 'एक्स्ट्रैक्शन 2' की कहानी कैसी होगी। हमें इसे आगे लेकर जाना है या पीछे।"
उन्होंने आगे कहा, "ऐसे में इसकी रिलीज डेट के बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।"
वहीं दूसरी ओर फैंस बेसब्री से इसके दूसरे सीजन की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
संकेत
क्रिस हेम्स्वर्थ ने दिया था दूसरे भाग को लेकर इशारा
'एक्सट्रैक्शन' को दर्शकों से मिले प्यार को देखते हुए क्रिस हेम्स्वर्थ और इस फिल्म से जुड़ी टीम बेहद खुश हैं।
कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था।
इसी के साथ उन्होंने इसके दूसरे सीजन को लेकर भी संभावनाएं जताई थी।
इसके बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर बेसब्री और बढ़ गई थी और वह इसकी रिलीज डेट के साथ-साथ फिल्म से जुड़ी अन्य अपडेट की भी मांग करने लगे।
पिछली कहानी
बेहद जबरदस्त था 'एक्सट्रैक्शन' का पहला भाग
इसके पहले भाग में क्रिस के अलावा बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदारों में थे।
फिल्म की कहानी एक बच्चे के अपहरण पर है। जिसे ढूंढने की जिम्मेदारी रणदीप हुड्डा उठाते हैं। उनके बाद क्रिस हेम्सवर्थ को इस काम पर लगाया जाता है।
इसी दौरान फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं। जिनसे आप एक पल के लिए भी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
'एक्सट्रैक्शन' की स्ट्रीमिंग 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर की गई थी।