Page Loader
फिल्म 'छत्रपति' का पहला गाना 'बरेली के बाजार' रिलीज, नुसरत भरूचा का बेहतरीन डांस 
फिल्म 'छत्रपति' का पहला गाना 'बरेली के बाजार' रिलीज (तस्वीर: इंस्टा/@nushrrattbharuccha)

फिल्म 'छत्रपति' का पहला गाना 'बरेली के बाजार' रिलीज, नुसरत भरूचा का बेहतरीन डांस 

Apr 27, 2023
01:51 pm

क्या है खबर?

2005 में आई एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'बरेली के बाजार' रिलीज कर दिया है, जिसमें नुसरत बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं।

फिल्म

12 मई को रिलीज होगी फिल्म

'बरेली के बाजार' को सुनिधि चौहान और नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है, वहीं म्यूजिक तनिष्क बागची के हैं और इस गाने को मयूर पुरी ने तैयार किया है। 'छत्रपति' की हिंदी रीमेक में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा जैसे अन्य कलाकार भी हैं। वीवी विनायक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसका निर्माण डॉ जयंतीलाल गडा ने किया है।