
कार्तिक आर्यन ने 'चंदू चैंपियन' के लिए की जीतोड़ मेहनत, वीडियो में देखिए झलक
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
कार्तिक ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है। फिल्म के लिए उन्होंने कई किलो वजन घटाया और खान-पान में भी कई बदलाव किए है।
बीते 18 महीनों से 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक ने अपनी जान झोंक दी है। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर यह बताया।
कार्तिक
कार्तिक ने साझा किया वीडियो
सामने आए वीडियो में कार्तिक वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में अभिनेता ने बीते 18 महीनों की मेहनत को कैद किया है।
कार्तिक ने लिखा, '9 दिन बाकी हैं। चंदू नहीं चैंपियन है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक भावना है जिस पर मैंने पिछले 18 महीनों से विश्वास और प्यार किया है।'
'चंदू चैंपियन' की कहानी भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
9 days to go !!
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 5, 2024
'Chandu Nai Champion Hai Main'... is not just a line… it’s an emotion I believed and lived through for the past 18 months 🙏🏻🙏🏻 🏋️⌛🥊🏹🏊#ChanduChampion #14thJune 🇮🇳👊🏻 pic.twitter.com/O4afVaVIok