सेलिना जेटली होती थीं आलोचनाओं का शिकार, बोलीं- या तो मैं बहुत गोरी थी या छोटी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं।
हाल ही में सेलिना ने फैशन उद्योग में अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें पैसे तक नहीं मिलते थे।
अभिनेत्री को ज्यादा गोरी या छोटे कद की बात कहकर अक्सर रिजेक्ट कर दिया जाता था।
विस्तार
15 साल की उम्र में शुरू किया सफर
सेलिना ने मिस यूनिवर्स में रनर-अप बनने के 22 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और एक लंबा नोट साझा किया है।
अभिनेत्री ने बताया है कि कैसे उन्हें लगातार आलोचना और अस्वीकृति का सामना करना पड़ता था और अपनी उन चीजों के लिए अपमानजनक बातें सुननी पड़ती थीं, जो उन्हें खास बनाती थीं।
अभिनेत्री ने बताया कि 15 साल की उम्र में फैशन इंडस्ट्री का रुख करने के बाद उनके सामने कई परेशानियां आई थीं।
बयान
हर महीने अस्पताल में भर्ती होती थीं सेलिना
सेलिना ने लिखा, 'इस साल 22 साल पूरे हो गए हैं, जब मैंने 2001 में मिस यूनिवर्स में रनर-अप का खिताब अपने नाम किया था। उन सभी 103 कंटेस्टेंट में मेरी हाइट सबसे छोटी थी, लेकिन फिर भी मैं रनर-अप बनी जो मेरी लिए बहुत बड़ी बात थी।'
उन्होंने लिखा, 'फैशन इंडस्ट्री में रहना आसान नहीं था। मैं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित थी और हर महीने मुझे मासिक धर्म में खून की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था।'
बयान
सुननी पड़ती थीं अपमानजनक बातें- सेलिना
सेलिना ने बताया कि वीकेंड पर बच्चे मजा करते थे तो वह कोलकाता में रैंप शो करती थीं, जिसमें काफी कम पैसे मिलते थे, वहीं कई बार तो उन्हें पैसे दिए ही नहीं जाते थे।
उन्होंने लिखा, 'मेरी लगातार आलोचना होती थी। कभी मेरा गोरा होना, कभी पतला, कभी पर्याप्त हाइट न होना, आदि रिजेक्ट करने के कारण बन जाते थे। कई वर्षों तक मुझे उन चीजों के बारे में कई अपमानजनक बातें सुननी पड़ीं जो मुझे खास बनाती थीं।'
बयान
दृढ़ संकल्प और समर्पण से बनता है ताज- सेलिना
सेलिना ने टीनएज बच्चे के लिए ताज तक के सफर को बहुत कठिन बताते हुए लिखा, 'ताज...आखिरकार चमकदार पत्थरों से ही नहीं बने होते हैं, वे दृढ़ संकल्प, शक्ति, समर्पण, भक्ति, संघर्ष और अपार साहस से भी बने होते हैं।'
उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे एक अभिनेत्री, संयुक्त राष्ट्र समानता चैंपियन की ब्रांड एंबेसडर और एक कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।'
फिल्में
सेलिना का फिल्मी सफर
सेलिना ने 2003 में आई फिरोज खान की फिल्म 'जानशीन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, जिसमें वह अपने बोल्ड अंदाज के चलते रातोंरात सुर्खियों में आ गई थीं।
उन्होंने 'अपना सपना मनी मनी', 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक्यू' और 'पेइंग गेस्ट' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके करियर को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।
2011 में सेलिना बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी करने के बाद विदेश में बस गईं और अब उनके 3 बच्चे हैं।