LOADING...
गुटखे का प्रमोशन करने के कारण शाहरुख, अमिताभ, अजय और रणवीर के खिलाफ केस दर्ज
गुटखा प्रमोशन करने के कारण इन सितारों के खिलाफ केस दर्ज

गुटखे का प्रमोशन करने के कारण शाहरुख, अमिताभ, अजय और रणवीर के खिलाफ केस दर्ज

May 20, 2022
01:50 pm

क्या है खबर?

गुटखा और पान मसाला जैसी चीजों को प्रमोट करने के कारण कई बॉलीवुड हस्तियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। लोग नैतिकता की दुहाई देकर सेलेब्स को नशीली पदार्थों के प्रचार-प्रसार से दूर रहने की हिदायत दे चुके हैं। हाल में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रणवीर सिंह को ऐसे ही मामले में फैंस की ट्रोलिंग से दो-चार होना पड़ा। अब इन चारों कलाकारों के खिलाफ गुटखा का प्रमोशन करने के कारण केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट

इन धाराओं के तहत दर्ज की गई शिकायत

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के एक एक्टिविस्ट तमन्ना हाशमी ने शाहरुख, अमिताभ, अजय और रणवीर के खिलाफ धारा 467, 468, 439 और 120B के तहत मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा, "केवल पैसे के लालच में गुटखा को बढ़ावा देने के लिए ये सितारे अपनी लोकप्रियता का दुरुपयोग कर रहे हैं।" खबरों की मानें तो इस मामले की कोर्ट में अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

जानकारी

स्टार्स के विज्ञापन से बच्चों पर पड़ेगा गलत असर- शिकायतकर्ता तमन्ना

तमन्ना का मानना है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन सितारों को फॉलो करते हैं। ऐसे में गुटखा के प्रमोशन से उनके फॉलोअर्स की जिंदगी पर असर पड़ सकता है। तमन्ना ने कहा कि स्टार्स के विज्ञापन करने से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा।

माफीनामा

अक्षय ने हाल में तंबाकू का विज्ञापन करने पर मांगी थी माफी

अक्षय ने हाल में तंबाकू के विज्ञापन पर ट्रोलिंग के बाद फैंस से माफी मांगी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आई एम सॉरी, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं। पिछले कुछ दिनों के दौरान आई आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया। हालांकि, मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना ही आगे कभी करूंगा।' उन्होंने कहा था कि वह विज्ञापन की फीस को किसी अच्छे काम में लगाएंगे।

विज्ञापन

विमल इलाइची के विज्ञापन में साथ दिखे थे शाहरुख, अक्षय और अजय

रिपोर्ट की मानें तो पहले अक्षय विमल इलाइची के विज्ञापन को करने के बिल्कुल तैयार नहीं थे, लेकिन जब उन्हें इसके लिए मोटी रकम ऑफर हुई, तो वह इसे एंडोर्स करने के लिए तैयार हो गए। हालांकि, तब अक्षय ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके इस एक फैसले के कारण लोगों का गुस्सा इस कदर फूटेगा। शाहरुख और अजय इस विज्ञापन में अक्षय का स्वागत करते दिखाई दिए थे।

कमला पसंद विज्ञापन

पिछले साल अमिताभ ने कमला पसंद के विज्ञापन से तोड़ा था नाता

पिछले साल अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोलिंग के बाद कमला पसंद पान मसाले के विज्ञापन पर माफी मांगी थी और इससे अपना नाम वापस ले लिया था। अमिताभ ने कहा था कि उन्होंने इसके प्रचार के लिए मिले पैसे भी वापस कर दिए हैं। अमिताभ के ऑफिस ने अपने बयान में कहा था, "जब अमिताभ इस विज्ञापन से जुड़े थे, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक तंबाकू कंपनी ने अल्लू अर्जुन को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसका विज्ञापन करना मुनासिब नहीं समझा। 'KGF' स्टार यश ने भी करोड़ों रुपये की डील ठुकरा दी और पान मसाले का विज्ञापन करने से इनकार किया।