
अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के साथ समाप्त किया अनुबंध
क्या है खबर?
महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। बॉलीवुड के गलियारों में हर तरफ केवल अमिताभ की चर्चा हो रही है।
उनसे जुड़े किस्सों को साझा किया जा रहा है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने लोकप्रिय पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है।
इस संबंध में आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
जानकारी
नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने किया था विज्ञापन छोड़ने का अनुरोध
हाल में ब्रांड कमला पसंद का विज्ञापन करने के कारण अमिताभ को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कई लोगों का मानना था कि उन्हें इस प्रकार का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।
अब आखिरकार इस ब्रांड के विज्ञापन से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने अमिताभ को इस विज्ञापन से अपना नाम वापस लेने का अनुरोध किया था। इसके बाद अमिताभ ने यह कदम उठाया है।
सूचना
प्रमोशन के लिए ली गई फीस अमिताभ ने लौटाई
अमिताभ के ऑफिस ने अपने बयान में कहा, "कमला पसंद का विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद अमिताभ ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि जब अमिताभ इस विज्ञापन से जुड़े थे, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।"
इस ब्रांड के प्रमोशन के लिए ली गई फीस को भी अमिताभ ने लौटा दिया है।
जानकारी
NGO ने अमिताभ को पत्र में कही थी ये बात
NGO ने अमिताभ और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन के अध्यक्ष शेखर साल्कर को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा गया था कि पान मसाला नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
इसमें यह भी कहा गया था कि चूंकि बिग बी पल्स पोलियो अभियान के लिए सरकारी ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए उन्हें पान मसाला विज्ञापनों को तुरंत छोड़ देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर भी अमिताभ को इस विज्ञापन को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
वर्कफ्रंट
ये हैं अमिताभ की आने वाली फिल्में
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। अमिताभ अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में हैं।
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्मों के अलावा वह 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं।