मशहूर रैपर कार्डी बी तीसरी बार बनने वाली हैं मां, तस्वीर साझा कर दी जानकारी
अमेरिकी रैपर और गीतकार कार्डी बी ने तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी प्रशंसकों को सुनाई है। इन तस्वीरों में कार्डी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिया है। कार्डी ने लिखा, 'हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। मैं इस खुशखबरी को आपके साथ साझा करने के लिए बहुत आभारी हूं।
मैं सबकुछ पा सकती हूं- कार्डी
कार्डी ने अपने इस पोस्ट में प्रशंसकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा, 'आपने मुझे याद दिलाया कि मैं सब पा सकती हूं। मैंने जीवन, प्यार और अपने जुनून के बीच कभी भी चुनाव नहीं किया। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। जीवन के उतार-चढ़ाव को सहना बहुत आसान है, लेकिन आपने मुझे दिखाया है कि आगे बढ़ना क्यों जरूरी है।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्डी शादी के 6 साल बाद अपने पति ऑफसेट से तलाक लेने जा रही हैं।