Page Loader
ग्रैमी अवॉड्‌र्स 2023: कार्डी बी ने पहना भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता का इलेक्ट्रिक गाउन, देखें तस्वीरें
डिजाइनर गौरव गुप्ता की बनाई पोशाक में नजर आईं कार्डी बी (तस्वीर: इंस्टा/@iamcardib)

ग्रैमी अवॉड्‌र्स 2023: कार्डी बी ने पहना भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता का इलेक्ट्रिक गाउन, देखें तस्वीरें

Feb 06, 2023
01:03 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी रैपर और गीतकार कार्डी बी ने ग्रैमी अवॉड्‌र्स 2023 के रेड कार्पेट पर भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया गाउन पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने रविवार रात आयोजित पुरस्कार समारोह में गौरव के डिजाइन किए गए नीले रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर शिरकत की। अब गौरव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कार्डी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'ग्रैमी 2023 में गौरव गुप्ता की पोशाक में कार्डी बी।'

ग्रैमी

हमेशा चर्चा में रहते हैं कार्डी के कपड़े

कार्डी ने भी अपने चाहने वालों के बीच अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ट्रू ब्लू, बेबी आइ लव यू।' बता दें, गौरव पहले भारतीय डिजाइनर हैं, जिन्होंने कार्डी के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं। कार्डी कई नामचीन डिजाइनर के कपड़े पहन चुकी हैं, ऐसे में किसी भारतीय डिजाइनर की ड्रेस पहनना खुशी की बात है। गौरतलब है कि कार्डी के कपड़े हमेशा चर्चा में रहते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें तस्वीरें