कान्स में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट'
क्या है खबर?
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भी एक अलग ही धूम देखने को मिल रही हे।
कान्स 2024 भारत के लिए खुशियों की सौंगात लेकर आया है। जहां एक तरफ भारतीय हसीनाएं वहां अपनी दिलकश अदाओं से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं, वहीं पुरस्कार जीतने के मामले भी भारत का नाम दुनियाभर में रोशन हो रहा है।
अब पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीत इतिहास रच दिया है।
तरक्की
भारत को मिली बड़ी उपलब्धि
कान्स में भारतीय फिल्मकार पायल ने देश का नाम गर्व से रोशन किया है। फिल्म ने कान्स में खास सम्मान हासिल किया है। सोशल मीडिया पर इसके लिए पायल की खूब तारीफ भी की जा रही है।
उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को कान्स में बड़ी उप्लब्धि मिली है। फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया है और ऐसा करने वाली ये देश की पहली फिल्म बन गई है।
ऐलान
इस खुशखबरी के साथ कान्स का हुआ समापन
फिल्म को कान्स 2024 में पाल्मे डी' ओर श्रेणी के लिए नामित किया गया था। हालांकि, यह इस समारोह में पहला और सबसे खास सम्मान जीतने से चूक गई, लेकिन फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर लिया है।
सोशल मीडिया पर कान्स ने भी इस फिल्म को विजेता की घोषणा कर पुरस्कार जीतने के लिए टीम को बधाई दी। देश के लिए इस खुशखबरी के साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का 77वां संस्करण खत्म हो गया।
कामयाबी
भारत को 30 साल बाद मिले मौके को भुनाने में सफल रहीं पायल
कान्स में भारत की पिछली फिल्म 30 साल पहले नामित ई थी। अब 30 साल बाद जब भारत को ये अवसर मिला तो पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने इसका फायदा उठाया।
इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। फिल्म में कणि कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कादम ने अभिनय किया है।
इसकी कहानी मुंबई में रहने वाली 3 महिलाओं की है, जो विपरीत परिस्थितियों में अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करती हैं।
सराहना
पहले फिल्म काे मिला था 8 मिनट का स्टैंडिग ओवेशन
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की स्क्रीनिंग हुई थी तो इस फिल्म को वहां मौजूद तमाम लोगों का खूब प्यार मिला और उन्होंने खूब तालियां बजाईं।
स्क्रीनिंग के अंत में फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को लोगों से लगभग 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह निर्माताओं के साथ-साथ कान्स में भारत की भी बड़ी जीत थी।
गर्व
भारत के लिए गर्व के क्षण
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को गर्व करने का मौका इस साल सबसे पहले तब मिला, जब चिदानंद एस नाइक की फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ला सिनेफ का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
इसके बाद भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। कोलकाता की अनसूया ने कान्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 'अनसर्टेन रिगार्ड' पुरस्कार जीतकर भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।