
कान्स 2024: भारत की फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने जीता पहला पुरस्कार
क्या है खबर?
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में चिदानंद एस नाइक की फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने गुरुवार (23 मई) को ला सिनेफ का पहला पुरस्कार जीत लिया है।
यह फिल्म के लिए गर्व का पल है। यह कान्स में भारत की एक बड़ी जीत है।
मैसूर के डॉक्टर से फिल्ममेकर बने अभिनेता ने यह फिल्म पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के टेलीविजन विंग में अपने एक साल की अवधि के दौरान बनाई थी।
कान्स
कन्नड़ लोक कथा पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' कन्नड़ लोक कथा पर आधारित है। फिल्म की कहानी की करें तो ये एक बूढ़ी महिला के बारे में है, जो मुर्गा चुरा लेती है।
कान्स में दूसरा पुरस्कार कोलंबिया विश्वविद्यालय के आसिया सेगालोविच की फिल्म 'आउट ऑफ द विडो थ्रू द वॉल' और 'ग्रीस के थेसालोनिकी' को मिला है।
ला सिनेफ प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार मेरठ की मानसी माहेश्वरी की एनीमेशन फिल्म 'बन्नीहुड' को मिला।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#Cannes’ La Cinef Award for Best Short for @Chidanandasnaik's " Sunflowers Were The First Ones to Know." #Cannes2024 pic.twitter.com/l6JqQBWr0u
— Filmy Corner ꭗ (@filmycorner9) May 23, 2024