
कान्स 2024: 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, 8 मिनट तक बजी तालियां
क्या है खबर?
बीते दिन (23 मई) 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की स्क्रीनिंग हुई।
इस फिल्म को वहां मौजूद तमाम लोगों का खूब प्यार मिला और उन्होंने खूब तालियां बजाईं।
स्क्रीनिंग के अंत में फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को लोगों से लगभग 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह निर्माताओं के साथ-साथ कान्स में भारत की बड़ी जीत है।
कान्स
नर्स के जीवन पर आधारित है 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की कहानी
'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की कहानी एक नर्स की कहानी है, जिसका नाम प्रभा है। उसे लंबे समय से अलग रह रहे अपने पति से एक चौंका देने वाला उपहार मिलता है, जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।
OTT प्लेटफॉर्म हुलू पर भी यह पर मौजूद है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 से 25 मई तक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
‘All We Imagine as Light’ receives a warm ovation from the crowd inside the Lumière following this evening’s debut screening #Cannes2024 pic.twitter.com/AxY5h1YGD7
— Deadline Hollywood (@DEADLINE) May 23, 2024