कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस दिन रिलीज होगा 'कन्नप्पा' का टीजर, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बन रही फंतासी ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' का दर्शक इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म भगवान शिव के भक्त के बारे में पौराणिक कथाओं पर आधारित है। इस फिल्म में विष्णु मंचू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब विष्णु ने 'कन्नप्पा' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म के टीजर की रिलीज तारीख और समय से पर्दा उठा दिया है।
इस फिल्म का टीजर कान्स फिल्म फेस्टिवल में जारी किया जाएगा।
कन्नप्पा
विष्णु ने साझा किया नया पोस्टर
'कन्नप्पा' का टीजर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 20 मई, 2024 को शाम 6 बजे जारी किया जाएगा।
विष्णु ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, '20 मई को आप सभी को 'कन्नप्पा' की दुनिया दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। टीजर को 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में लॉन्च कर रहा हूं।'
अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'कन्नप्पा' के जरिए अक्षय दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Can’t wait to show you all The World Of #𝐊𝐚𝐧𝐧𝐚𝐩𝐩𝐚🏹 on the 20th May. Launching it in 'Cannes Film Festival'💪🏽#TheWorldOfKannappa #CannesFilmFestival pic.twitter.com/RghIZDIYx5
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) May 13, 2024