
अक्षय कुमार साउथ में कदम रखने को तैयार, विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' से जुड़े
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' आगामी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे।
अब खबर है कि अक्षय दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
मुकेश कुमार सिंह की आगामी फंतासी ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' की स्टार कास्ट में अक्षय शामिल हो गए हैं।
यह फिल्म भगवान शिव के भक्त के बारे में पौराणिक कथाओं पर आधारित है।
रिपोर्ट
प्रभास भी हैं फिल्म का हिस्सा
'कन्नप्पा' में अक्षय के अलावा प्रभास और विष्णु मंचू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मोहनलाल, प्रभुदेवा और आर सरथ कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म ट्रैकर रमेश बाला ने अक्षय के इस फिल्म में शामिल होने की घोषणा करते हुए एक पोस्ट साझा किया है।
इस फिल्म की कहानी छठीं और आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द घूमेगी।
फिल्म की रिलीज तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
रमेश बाला ने दी जानकारी
Bollywood Superstar @akshaykumar joins the cast of Prestigious Pan-India Biggie - Actor @iVishnuManchu 's Big Budget movie #Kannappa
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 8, 2024
After #Prabhas, @Mohanlal , @PDdancing and @realsarathkumar - @akshaykumar is one more grand addition to the movie's cast..
Stay tuned for more… pic.twitter.com/C8AY7TY4Ir