कान्स फिल्म फेस्टिवल: पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' का चयन, OTT पर देखें
पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। 11 अप्रैल को इस फेस्टिवल को आयोजकों ने घोषणा की गई। कान्स फिल्म फेस्टिवल के सर्वोच्च सम्मान 'पाल्मे डी'ओर' की रेस में आखिरी भारतीय फिल्म 1983 में आई मृणाल सेन की 'खारिज' थी। 30 साल बाद इस फेस्टिवल के लिए किसी भारतीय फिल्म को चुना गया है। आइए जानते हैं इस फिल्म का कहनी और इसे आप कहां देख सकते हैं।
नर्स के जीवन पर आधारित है 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की कहानी
'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की कहानी एक नर्स की कहानी है, जिसका नाम प्रभा है। उसे लंबे समय से अलग रह रहे अपने पति से एक चौंका देने वाला उपहार मिलता है, जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है। OTT प्लेटफॉर्म हुलू पर भी यह पर मौजूद है। कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 से 25 मई तक होगा।