
कान्स 2024: अदिति राव हैदरी उर्फ 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' ने की 'गजगामिनी चाल', वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अदिति राव हैदरी इन दिनों 'हीरामंडी' में 'बिब्बोजान' बनकर सबका दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी 'गजगामिनी' चाल भी खूब वायरल हो रही है।
इस बीच अदिति ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है।
वह रेड कार्पेट पर बैंगनी रंग पीले और काले रंग की ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके अलावा अदिति ने कान्स की सड़कों पर प्रशंसकों को एक बार फिर अपनी 'गजगामिनी चाल' दिखाई।
वीडियो
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर अदिति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कान्स की सड़कों पर 'गाजगामिनी वॉक' करते हुए देखा जा सकता है।
उनकी अदाएं वाकई काबिले-तारीफ है। उनकी दिलकश अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यह संजय लीला भंसाली के करियर की पहली वेब सीरीज। 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AditiRaoHydari Walking Into Our Hearts Like 🫶🏻😍
— GOODTIMES (@mygoodtimes) May 23, 2024
Can’t wait to see her Looks at #Cannes! #Bollywood #Entertainment @aditiraohydari @aditiraohydaris @Worship_aditi @Aditiraohydari2 @rao_world pic.twitter.com/apLwqWbQsd