राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' के सबसे महंगे टिकट की कीमत जान रह जाएंगे हैरान
2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल आज यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। फिल्म की दूसरी किस्त यानी 'स्त्री 2: सरकटे का आतंक' में एक बार फिर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिल रही है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों पहुंचे, लेकिन क्या आप 'स्त्री 2' के सबसे महंगी टिकट की कीमत जानते हैं?
बिक चुके हैं सारे टिकट
ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो के अनुसार, 'स्त्री 2' के सबसे महंगी टिकट की कीमत 2,150 रुपये है। फिल्म की सबसे महंगी टिकट मुंबई के वर्ली स्थित अटरिया मॉल में उपलब्ध है। दिलचस्प बात यह है कि इतने महंगे टिकट होने के बावजूद फिल्म के सारे टिकट बिक गए हैं। पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी 'स्त्री 2' का हिस्सा हैं। इसके अलावा इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म
'स्त्री 2' के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है। पहले भाग के निर्देशन भी वो ही थे। फिल्म की कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है और दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' पहले दिन 30 से 40 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का सामना 'औरों में कहां दम था' और 'वेदा' से हो रहा है।